रोहतास/अडेहरी (रामाअवतार चौधरी संवाददाता) :शराबबंदी के बाद से थाना में जब्त शराब को बुधवार को सोन नद तट पर नष्ट किया गया। एसडीपीओ जावेद अंसारी ने बताया कि शराबबंदी के बाद से अनुमंडल के विभिन्न थाना में देशी-विदेशी शराब को जब्त किया गया था। जब्त शराब के विनष्टिकरण हेतु थाना स्तर से डीएम को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव के आलोक में डीमए द्वारा विनष्टिकरण की अनुमति प्रदान की गयी। अनुमति मिलने के बाद उत्पाद अधिनियम के अनुसार अनुमंडल के सभी पांच थानो में जब्त शराब का विनष्टिकरण अधौगिक क्षेत्र ऐनिकट स्थित सोन नद तट पर किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि नष्ट किये गए शराब में डेहरी थाना के 531बिदेशी शराब 10,000 देशी पाउच, अकोढ़ीगोला थाना का 466 पाउच, इंद्रपुरी थाना का2000 पाउच देशी शराब, अमझोर थाना का 98 पाउच देशी शराब को नष्ट किया गया। थानो में जब्त अन्य शराब के विनष्टिकरण हेतु डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलते हीं अन्च जब्त शराब को नष्ट किया जाएगा। विनष्टिकरण अभियान में एसडीएम पंकज पटेल, थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार गौतम , ब्यंकटेश ओझा, धर्मेंद्र सिंह समेत उत्पाद विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …