बेगूसराय, ( आरिफ हुसैन-संवाददाता) : रविवार को कांग्रेस भवन के समीप जलजमाव को लेकर बलिया नगर पंचायत के पटेल चौक से स्टेशन रोड मुख्य पथ पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क किनारे नाला निर्माण की मांग को लेकर जाम कर रहे लोगों ने करीब पांच घंटे तक सड़क पर ढ़ाठ बांधकर जाम रखा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर लखमिनियां स्टेशन एवं एनएच-31 पर जाने वाले लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ा। ज्ञात हो कि उक्त सड़क पर हल्की बारिश में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण राहगीरों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं दुकानदारों को अपने दुकान के आगे जलजमाव होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है। इस जल जमाव से मुक्ति के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से नाला निर्माण के लिए मांग भी की गयी थी लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के अधिकारी नवीन कुमार कंठ, बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाया। मौके पर राजकुमार प्रसाद, प्रो. प्रमोद महतो, डा. आनंद कुमार, अनिल पंडित, विजय कुमार, राहिल सलीम, अविनाश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …