झंझारपुर/मधुबनी : डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में राजस्व मानचित्र बिक्री केन्द्र का उदघाटन किया। उदघाटन के साथ ही अब झंझारपुर अनुमंडल के चार प्रखण्ड के जमीन मालिकों को अपनी जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए पटना परेशान नही होना पडेगा। पहले लोग नक्शा पाने के लिए पटना तक की दौड़ लगाते थे। यह व्यवस्था बिहार सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय में की गई हे। यहां ं कम्प्यूटर सेट के अलावे प्लॉटर प्रिंटर की व्यवस्था की गई है। यह मशीन दिखने में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का बड़ा रूप लगता है लेकिन डॉट मैट्रिक्स पिं्रटर एवं प्लॉटर के गुण अलग अलग हैं। प्रति नक्शा के लिए ग्राहकों को 150 रूपए व्यय करने होंगे। वैसे तो राजस्व विभाग ने मधुबनी जिला में सदर अनुमंडल मधुबनी एवं झंझारपुर में यह व्यवस्था की है लेकिन झंझारपुर जिला का पहला अनुमंडल बना है जहां नक्शा प्रिंटिंग मशीन से काम करना शुरू कर दिया है। डीएम ने पूरी श्रद्धा दिखाते हुए न सिर्फ नारियल फोड़ा वल्कि चंदन भी लगवाए। फीता काटकर उद्घाटन के बाद डीएम ने नक्सा प्रिंटिंग के सॉफ्टवेयर एवं निर्देश देने के बाद प्रिंटर द्वारा पिं्रट किए नक्सा को भी देखा। उन्होने एसडीओ से विद्युत व्यवस्था हमेशा बहाल रखने को कहा ताकि लोगों को नक्सा के लिए बार बार आना नहीं पड़े। यहां लगाए गए प्रिंटर एच पी कंपनी का है। डीएम ने कम से कम एक कर्मी को एक सप्ताह तक झंझारपुर में रूककर यहां के कर्मी को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …