डेहरी, संवाददाता : कमरनगंज में मंगलवार को एक छोटे से बच्चे के लाईट तोड़े जाने पर मारपीट का मामला सामने आया है कमरनगंज वार्ड नंबर 39 निवासी सूरजदेव चौधरी ने बताया कि मेरा पुरा परिवार शाम सात बजे छठव्रत का प्रसाद खा रहे थे। तभी बाहर से गाली-गलौज करने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो शिव चौधरी, रवि चौधरी, करन चौधरी, उषा देवी, सुनैना देवी, सभी कमरनगंज निवासी है बाहर गाली-गलौज कर रहे थे जब पुछा की मेरे घर के बाहर तुम लोग गाली-गलौज क्यों कर रहे हो तो उन लोगों ने बताया कि तुम्हारा छोटे लड़के ने लाईट तोड़ा है जब मैंने कहा कि मेरा छोटा लड़का कैसे आपका लाईट तोड़ सकता है तभी उषा देवी ने घर में घुस कर मेरी बहन से मारपीट करने लगी मारपीट का विरोध करने पर शिव चौधरी, रवि चौधरी, करन चौधरी, उषा देवी, सुनैना देवी, सभी ने लाठी-डंडे से मारपीट कर मेरे परिवार में बहन का सर फोड़ दिया, माता-पिता को घवाहील कर दिया व मुझसे भी मारपीट किया तथा मेरी पत्नी व माँ के गहने भी छीन लिया।इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन दिया गया है जॉच कर कार्रवाई की जाएगी
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …