Breaking News

बिहार :: ट्रक की बॉडी में बने गुप्त केबिन से लाखों की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

बलथरी/गोपालगंज : जिला उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच 28 के कुचायकोट थाना क्षेत्र में बलथरी चेक पोस्ट के समीप शुक्रवार के दोपहर शराब लदी एक ट्रक को ड्राइवर व खलासी के साथ पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से एक ट्रक शराब बिहार लाई जा रही है। सूचना मिलने के साथ ही टीम के सदस्यों ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान यूपी के तरफ से आ रही एक मीनी ट्रक का ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। शक के आधार पर उत्पाद पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। जब वाहन की जांच किया गया तो उसमें पूरे ट्रक शराब के कार्टन लदे थे। टीम ने उसी समय ट्रक के ड्राइवर व खलासी को हिरासत में लेकर शराब वाहन सहित जब्त कर लिया। शराब की तस्करी करने के लिए माफिया नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। पकड़े गए ट्रक के बॉडी में केेेबिन बनाकर लगभग 80 पेटी शराब लादी गई थी। शराब के साथ पकड़े गए ट्रक ड्राइवर संदीप सैडजी हैं जो हासिंग हरियाणा का रहने वाला है। वहीं खलासी प्रदीप बुरज लिंद हरियाणा का है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपये बताई जाती है। उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार किए गए चालक तथा खलासी से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए ड्राइवर व खलासी के अनुसार ट्रक में शराब हरियाणा से लादी गई थी। वहीं शराब को बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में पहुंचाना था। पकड़ी गयी 80 कार्टन शराब से एक बार फिर इस बात का खुलासा हुआ है कि हरियाणा से शराब यहां पहुंच रही है। पुलिस को झांसा देने के लिए धंधेबाजों ने ट्रक की बॉडी में एक केबिन बना रखा था। इसी केबिन के अंदर शराब को रख कर केबिन के गेट तक को सील कर दिया गया था। पुलिस द्वारा जब्त शराब की सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित पाया गया।

अवर निरीक्षक उत्पाद ताहिर हसन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलथरी गांव के समीप एनएच 28 से शराब लदी ट्रक को पकड़ा गया है। पुलिस ने वाहन सहित शराब को जब्त करते हुए ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी टीम में सैप के जवान मुन्ना कुमार चौबे, मदन साह के अलावे भारी संख्या में गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *