जयनगर/मधुबनी : जयनगर प्रखंड अन्तर्गत पड़वा बेलही पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता राजेश्वर सिंह के द्वारा विगत अगस्त सितम्बर 17 माह के खाद्यान वितरण नही करने के आरोप की जॉच की मांग को लेकर बुधवार को शिकायतो का अम्बार लग गया है। पड़वा बेल्ही पंचायत के उप मुखिया विन्देश्वर सिंह , वार्ड सदस्य दिलिप कुमार साह, अवधेश प्रसाद, बनारसी देवी के नेतृत्व में डीलर के विरूद्ध अनुमंडल पदाधिकारी को सौपे गय 5 अलग अलग आवेदनो में पंचायत के कूल 344 उपभोक्ताओ ने अगस्त सितम्बर माह का खाद्यान उपभोक्ताओ को नही देने का आरोप लगाते हुए मामले की जॉच की मांग की है। उपमुखिया विन्देश्वर सिंह के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को सौपे गए आवेदन में बताया गया है कि जब डीलर से इस संबध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तब उनके पुत्र ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए न सिर्फ उपभोक्ताओ को दुकान से भगा दिया बल्कि चुनौती देते हुए कहा कि उनका कोई कुछ नही कर सकता है। आवेदन में बताया गया है कि डीलर पूत्र का कहना है कि वह आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक माह रिश्वत देता है। उपमुखिया ने कहा कि इस संबध में जब पंचायत के मुखिया को बताया गया तब उन्होने बीते 27 दिसम्बर 17 को उक्त डीलर का स्टॉक जॉच किया गया तब जानकारी प्राप्त हुआ कि अगस्त माह का खाद्यान स्टॉक में नही था। उपमुखिया के अनुसार मुखिया इस संबध में एसडीओ को जॉच प्रतिवेदन समर्पित किया है। किन्तु कोई कारवाई नही हो सका है। पंचायत के जन प्रतिनिधि व सैकड़ो उपभोक्ता इस मामले में एसडीओ के कारवाई का इन्तजार कर रहे है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …