बेगूसराय, पंकज कुमार – संवाददाता: स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में तीन दिन तक चलने वाले चित्रकला प्रदर्शनी के समापन समारोह में मंगलवार को बाॅलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप और विवेकानंद झा सहित जिले के जाने-माने कवि अशांत भोला ने शिरकत की। समापन समारोह में अमिय कश्यप ने कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाई गयी इस प्रदर्शनी को काफी सराहा। श्री कश्यप ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनी से आज के बच्चे सीख कर इन क्षेत्रों में भी बेहतर कर पायंगे। मौके पर कवि अशांत भोला ने कहा कि प्रदर्शनी में लगाए गए चित्र मानो जैसे शायर के दिल की बात कह रही हो। उन्होंने कहा कि साहित्यकारों और गजलकारों को यह प्रदर्शनी काफी प्रेरणा दायक है। प्रदर्शनी में लगाये गए चित्र कवियों व शायरों को कुछ लिखने के लिए प्रेरित करता है। विदित हो कि आरसीपीएसएम आर्ट एंड क्राफ्ट कालेज एवं सुलोचना सामाजिक संस्थान द्वारा तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में लगायी गयी थी। प्रदर्शनी को देखने जहां जिले के गणमान्य पहुंचे वहीं काफी संख्या में स्कूली बच्चों और महिलाएं भी प्रदर्शनी देखने आयी। मौके पर महिला मारवाड़ी सम्मेलन की जिलाध्यक्ष सरिता सुल्तानियां ने कहा कि इस प्रदर्शनी में लगाये गए चित्र महिलाओं की समस्याओं को काफी अच्छे ढ़ंग से चित्रित किया है। प्रदर्शनी में इन्द्र मोहन प्रसाद, मनीष कुमार, कौशिक प्रवीण कुमार, वीरेन्द्र कुमार, नागर विनायक, रंजन, उमेश शर्मा द्वारा बनायी गयी कलाकृति लगाई गई थी। खासकर मनीष कौशिक की स्याही और नमक से बनायीं गयी पेंटिंग को लोगों ने काफी सराहा। वहीं इन्द्रमोहन सिन्हा की पेंटिंग बुद्ध भगवान को भी लोगों ने काफी पसंद किया। कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र मनोहर ने कहा कि जल्द ही उनकी संस्था समाज में फैले दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के दुष्परिणामों विषय को लेकर प्रदर्शनी लगाएगी।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …