मटिहानी (बेगूसराय) आरिफ हुसैन : मटिहानी प्रखंड के चकबल्ली दियारा गांव में रविवार को भाकपा के रामभरोसा राम के शहीद द्वार का उद्घाटन एवं मूर्ति का अनावरण जब्बार आलम सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आम सभा की अध्यक्षता अंचल मंत्री आनंद प्रसाद सिंह ने की। स्वागत भाषण जीतेन्द्र कुमार बबलू ने किया। सभा को संबोधित करते हुए का. जब्बार आलम ने कहा कि देश के अंदर फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ प्रगतिशील विचाराधारा के लोगों को गोलबंद कर विकल्प तैयार करना पड़ेगा। इस देश के किसानों और मजदूरों को एक होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। मोदी सरकार किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रही है। उन्हें फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। गुजरात के किसान और मजदूर अगले चुनाव में उन्हें सबे सिखायेंगे। का. राजेन्द्र राजन राष्ट्रीय महासचिव प्रलेस ने कहा कि गड़े मुर्दे को उखाड़कर मोदी सरकार सड़ांध पैदा कर रही है। का. रामभरोसा जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गये। देश के अंदर धार्मिक उन्माद पैदा कर सत्ता पर जमे रहना चाहते हैं मोदी जी। अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू होनी चाहिए। मौके पर शिवशंकर शर्मा, गणेश सिंह जिला मंत्री, रामरतन सिंह, प्रदीप राय, अनिल कुमार अंजान, एस पंडित, डा. एके शर्मा, दिलेर अफगान, ज्ञानी तांती, अरविंद सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रलेस जिलामंत्री रामकुमार सिंह, पोलेन्द्र राय, रामराघवन्द्र देव, गोवर्द्धन तांती, हरेराम सिंह, हरिशंकर सिंह, राम सुंदर सिंह, शाह आलम, बहोर दास, जनार्दन तांती, गंगा राय, संतोष कुमार, अमरेश राय, इशराफिल, राम कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …