बेनीपुर,दरभंगा : बेनीपुर बहेड़ा एवं भारत चौक पर चल रहे डेढ दर्जन पैथोलॉजी जांच घर संचालकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सी एस द्वारा जारी पत्र के तहत अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ए एन झा को बेनीपुर मे चल रहे सभी जांच घर की बैधता की जांच-का आदेश दिया था ।उसी आलोक मे उन्होंने सभी संचालको को इस के वैधता से संबंधित कागजात की जांच के लिए प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया था। डॉ झा ने सभी 18 जांच घर संचालकों को नोटिस जारी कर मानक के अनुरूप कागजात प्रस्तुत करने का आदेश दिया था ।निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद एक भी पैथोलॉजी संचालकों द्वारा किसी भी प्रकार के कागजात नहीं जमा करने के विरुद्ध जांच प्रभारी डा झा इनके विरुद्ध सी एस को लिखा है ।डॉक्टर झा ने बताया कि कई संचालकों ने तो नोटिस लेने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सी एस के पुनः आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सुत्रो के अनुसार बेनीपुर बहेड़ा एव भरतचौक पर अधिकाअंश पैथोलॉजी लैव बिना चिकित्सक का ही चल रहा है ।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …