Breaking News

बिहार :: पटेल जयंती की सारी तैयारी पूरी, अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा

बिहारशरीफ, पटना : लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती समारोह बिहारशरीफ में पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कार्यक्रम स्थल शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम के उद्धाटनकर्ता राज्यसभा सदस्य आर सी पी सिंह और मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद नीरज कुमार और बिहारशरीफ विधायक डॉ सुनील कुमार मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पटेल विचार मंच के तत्वावधान में करीब एक माह से पूरे जिले में भ्रमण कर लोगों के भाग लेने की अपील की गयी है। सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में लोगों को बताते हुये उनके मार्ग पर चलने का आहवान किया गया। सरदार पटेल विचार मंच के आयोजन समिति के सदस्य कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, संजयकांत सिन्हा, अविनाश मुखिया, अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से आने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। रहुई, अस्थावां प्रखंड़ से आने वाले लोगों के समाहरणालय के सामने सोगरा स्कूल के मैदान में, हरनौत की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बिजली आफिस, नूरसराय, एकंगरसराय से आने वाले लोगों के लिए बिहारशरीफ प्रखंड़ कार्यालय, राजगीर, गिरियक की ओर से आने वाले लोगों के लिए सरकारी बस स्टैंड को पार्किंग स्थल बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर निशित प्रिया ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की बात कही गयी।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *