बरौनी (बेगूसराय)/संवाददाता: दीपावली एवं छठ के मौके पर घर लौटने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों से भाया बरौनी कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेनों में 04453 अप नंबर की स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर को रात के 8.30 बजे कटिहार से प्रस्थान कर नवगछिया, खगड़िया होते हुए रात के 10.52 बजे बेगूसराय एवं रात के 11.15 बजे बरौनी पहुंचेगी। जबकि 11.25 बजे बरौनी से प्रस्थान कर वाया हाजीपुर, सोनपुर, छपरा ग्रामीण, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुर, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन रात के 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जबकि 04454 डाउन नंबर की स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर, 20 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर को दिन के 11.50 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर उपर्युक्त सभी स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बरौनी एवं दो 2.03 बजे बेगूसराय पहुंचकर खगडिया, नवगछिया होते हुए शाम के 5.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी तरह 04023 नंबर के स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर को शाम के 6.00 बजे दरभंगा से प्रस्थान कर भाया समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा जंक्शन, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, न्यू बेस्ट केविन, इलाहाबाद, कानपुर, छिपयाना बुजुर्ग, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन शाम के 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जबकि 04024 डाउन नंबर की स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर, 20 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर की दोपहर 3.30 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर उपर्युक्त तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 12.20 बजे बरौनी पहुंचकर 12.40 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान कर जाएगी। 04021 अप स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर को सुबह के 7.45 बजे जयनगर से प्रस्थान कर सकरी जंक्शन, दरभंगा, समस्तीपुर रुकते हुए दोपहर के 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी एवं 12.05 बजे बरौनी से प्रस्थान कर भाया मोकामा जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, न्यू बेस्ट केविन, इलाहाबाद, कानपुर, छिपियाना बुजुर्ग होते हुए अगले दिन सुबह 6.25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। जबकि 04022 डाउन ट्रेन 20 व 23 अक्टूबर की रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान कर अगले दिन शाम के 6.55 बजे बरौनी पहुंचेगी। 04027 अप स्पेशल ट्रेन 16, 20 एवं 23 अक्टूबर को सुबह के 6.00 बजे सहरसा से प्रस्थान कर मानसी, खगड़िया होते हुए 7.55 बजे बेगूसराय एवं 8.15 बजे बरौनी बाईपास स्टेशन पहुंचेगी। जबकि 8.30 बजे बरौनी से प्रस्थान कर वाया मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, न्यू बेस्ट केविन, इलाहाबाद, कानपुर, छिपयाना बुजुर्ग, गाजियाबाद होते हुए सुबह 5.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जबकि 04028 डाउन ट्रेन रात के 10.0 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन शाम के 5.10 बजे बरौनी बाईपास एवं 6.0 बजे बेगूसराय पहुंचकर रात के 8.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …