बलिया (बेगूसराय)/संवाददाता : बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 बस स्टैंड के समीप रविवार की सुबह पशु निरीक्षक ने एक ट्रक पर 20 बैल ले जा रहे ट्रक सहित चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार कर बलिया थाने के हवाले किया। इसकी जानकारी देते हुए एसपीसीए निरीक्षक आरएन राय ने बताया कि अवर निरीक्षक टुनटुन कुमार पासवान द्वारा सूचना दिया गया कि एक ट्रक संख्या बीआर-01, जीडी-9727 से मवेशी जा रही है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया पुलिस के सहयोग से बस स्टैंड के समीप से बरामद किया। उन्होंने बताया कि ट्रक समस्तीपुर के सातनपुर से मानसी हाट जा रहा था। जिसके चालक वैशाली जिला के जनदाहा थाना क्षेत्र के मुर्तुजापुर निवासी ललन राय एवं उप चालक उसी गांव के निक्की राय को पकड़ा गया। वहीं पशु के मालिक भागने में सफल रहे। वरीय निरीक्षक हरिश्चंद्र राय ने बताया कि पीसीए एक्ट 1960 के तहत पशु क्रूरता के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें ट्रक के मालिक वैशाली जिला के जंदाहा थाना अंतर्गत मुर्तुजापुर निवासी रघुनाथ राय, पशु मालिक समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना अंतर्गत बनवीरा गांव निवासी रमेश कुमार राय एवं उपेंद्र राय पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं बरामद पशु को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर स्थित फाटक में रखा गया है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …