आरिफ हुसैन, बेगूसराय : चन्द्रभानू रामाकांत चौधरी फाउंडेशन कार्यालय बेगूसराय में शनिवार को पूर्व सांसद स्व. चन्द्रभानू देवी की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर स्व. चन्द्रभानू देवी के तैलचित्र पर फूलमाला चढ़ाकर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी। जयंती समारोह की अध्यक्षता चन्द्रभानू सिंह ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रजकिशोर सिंह ने कहा स्व. चन्द्रभानू देवी सेवा का मूर्तरूप थी। वे हमेशा लोगों का काम करने में तल्लीन रहती थी। यानि समाज सेवा उनके रगों में बसी हुई थी। ऐसी नेत्री को कभी भुलाया नहीं जा सकता। रत्नेश टुल्लू ने कहा कि उनके बारे में कुछ भी कहना सूर्य को दीया दिखाने के समान है। कमर अंसारी ने कहा कि समय की मांग है कि इस महान व्यक्ति के बताये रास्ते पर चलने की। इंटक नेता चुनचुन राय ने कहा कि उनकी यादें कभी भी भुलाया नहीं जा सकती। उनके हर कार्य नपी तुली होती थी। बाद में सदर अस्पताल में सैकड़ों रोगियों के बीच पूर्व सांसद की याद में फल वितरण किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन हरिनारायण सिंह, डा. रामयतन सिंह, कमर अंसारी, सच्चिदानंद सिंह, अंजनी कुमार सिंह, रत्नेश टुल्लू, चंदन कुमार, अमरजीत आदि थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …