बखरी (बेगूसराय) गौरव कुमार : सोमवार को प्रभारी डीईओ श्यामबाबू राम ने बखरी बीआरसी पहुंचकर सातवां वेतनमान फिक्शेसन कैंप लगाया। कैंप के माध्यम से प्रभारी डीईओ ने माध्यमिक शिक्षक सहित करीब 450 शिक्षकों का पे-फिक्शेसन किया। कैंप को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि शिक्षकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए उन्होंने प्रत्येक बीआरसी में ही कैंप लगाकर फिक्शेसन करने का निर्णय लिया। ताकि शिक्षक को असुविधा भी ना हो, साथ ही पारदर्शिता भी बनी रहे। उन्होंने शिक्षकों से कार्य के प्रति जबाबदेह व अनुशासित रहने की अपील की। साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे उन्हें महान बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील की। मौके पर बीईओ चन्द्रेश्वर मंडल, वरीय बीआरपी मनोज कुमार सिंह, राजू प्रसाद, संकुल समन्वयक रामानंद राय, राकेश कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, अर्णव कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य शिक्षक सहयोग कर रहे थे। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार ने फिक्शेसन के लिए डीईओ को धन्यवाद दिया है। वहीं दूसरी ओर पे-फिक्शेसन करने पहुंचे डीईओ का बखरी में जोरदार स्वागत किया गया। बीईओ ने डीईओ को कार्यालय में बुके प्रदान कर सम्मानित किया। जिसके बाद डीईओ ने बीआरसी परिसर में पौधारोपण कर शिक्षकों से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। कहा कि प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों से इस पुनीत कार्य में सहयोग के साथ बच्चों को भी प्रेरित करने की अपील की।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …