- बिहटा, मृत्युंजय कुमार– बिहटा प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में रबी महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मानती देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव को संबोधित करते हुए मानती देवी ने कहा कि अब प्रदेश में हरित क्रांति आने में देर नहीं है। अधिक से अधिक पैदावार बढ़े और कृषि के क्षेत्र में किसानों की रुचि बढ़े इसके लिए सरकार बीज, यंत्र, खाद के साथ साथ सिंचाई के लिए अनुदान दे रही है। इसका भरपूर फायदा उठा कर उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सकता है। किसान भूषण सुधांशू कुमार ने महोत्सव में उपस्थित किसान भाईयों से कहा कि सरकार कृषि को विकास के पथ पर लाने के लिए अग्रसर है। रबी महोत्सव पर लगे विभिन्न खाद बीजों के दुकान पर किसानों ने अनुदानित दर पर बीजों की खरीदारी भी की। बीज वितरण के लिए पंचायतवार किसान सलाहकार एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों को किसानों के मतदाता पहचान पत्र पर अनुशंसा के लिए लगाया गया था। इस अवसर पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ,राजस्थान के किसान पीएन पूर्णिया ,पवन कुमार ,श्रीकांत पांडेय ,मंटू पाण्डेय,दयानंद राय ,बिपिन बिहारी ,पवन भान सिंह ,रजनीश कुमार संतोष कुमार, , इंदल कुमार, पूजा भारती, छोटन यादव, अंशु यादव के साथ सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …