बीहट (बेगूसराय)/संवाददाता : जिला में थाना क्षेत्र के अलावे जिला में अपराधिक घटना के रोकथाम व सफल उदभेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदा जिला वासी चकिया ओपी के निर्वतमान प्रभारी राज रतन एवं एफसीआई ओपी के निर्वतमान प्रभारी शैलेश कुमार को सदा याद रखेंगे। उक्त बातें बुधवार की देर शाम जीरोमाईल स्थित मीरा मोटल के सभागार में एफसीआई व चकिया के निर्वतमान प्रभारी के सम्मान सह विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि बेगूसराय के एएसपी मिथलेश कुमार ने कहीं। कहा कि सिमरिया धाम में महाकुंभ मेले के दौरान भी दोनों की कार्यशैली काफी सराहनीय रहा। तेघड़ा डीएसपी बीके सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी के पद पर रहकर इस तरह का सम्मान बिड़ले पदाधिकारी को नसीब होता है। दोनों युवा पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस का मान सम्मान बढ़ाया है। वहीं बरौनी बीडीओ डा. ओम राजपूत ने कहा कि बेगूसराय में बीहट का क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। जो इन दोनों पुलिस पदाधिकारी को सम्मान देकर एक बार साबित कर दिया कि ये कितने लोगों के लिए लोकप्रिय थे। मौके पर बरौनी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर गजेन्द्र कुमार सिंह, बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, नप बीहट के मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, सीओ बरौनी अजय राज, भाजपा प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह, कांग्रेस नेता नन्दकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया चन्द्रशेखर सिंह, भाकपा बरौनी अंचल मंत्री रामरतन सिंह, जदयू नेता रामनारायण सिंह, आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के सचिव गणेश गौरव, साईकिल पे संडे टीम के सदस्य सुजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह फलहारी बाबा, मुखिया रंजीत कुमार, शंभू सिंह, विपिन राज सहित अन्य ने सभा को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डा. कुंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर अमृत सिंह, राजीव कुमार, हरिशचन्द्र सिंह उर्फ नेपो सिंह, अजय कुमार, रविशंकर, संतोष, रामसुन्दर सिंह, भाजपा नेता आशुतोष कुमार उर्फ हीरा पोद्दार, बीहट नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, राजेश कुमार, चकिया ओपी प्रभारी अजीत कुमार, एफसीआई ओपी प्रभारी ज्योति कुमार, जीरोमाइल ओपी प्रभारी सुनील कुमार सुमन, तियाय ओपी प्रभारी यशोदानंद पांडेय, फुलवड़िया प्रभारी विवेक भारती, लाखो ओपी प्रभारी बालमुकुन्द राय, पल्लव कुमार, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार राज, सरोज कुमार, एके संजीत, चन्द्रप्रकाश सिंह, सरफराज, दिनेश यादव, पूर्व मुखिया रामानुज राय, सरपंच जापान राय सहित अन्य मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …