बेगूसराय कार्यालय, आरिफ हुसैन : बैंक का स्थानांतरण के खिलाफ चार गांवों के ग्रामीणों ने अपने चरणबद्ध आंदोलन की अगली कड़ी में सोमवार को एसबीआई की बाजार समिति प्रांगण में स्थित पनहांस शाखा पर काम बाधित कर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन। वक्ताओं ने कहा कि यह बैंक आसपास के पांच गांवों की लाइफ लाइन है। साजिश के तहत इस बैंक को यहां से स्थानांतरित किया जा रहा है। यह नाकाबिले बर्दाश्त है। अपनी अंतिम सांस तक हम लोग बैंक के स्थानांतरण का विरोध करते रहेंगे। एक तरफ सरकार नए बैंक खोलने की बात करती है। दूसरी तरफ 31 साल से स्थापित बैंक को कई हजार खाताधारकों की मर्जी के खिलाफ यहां से स्थानांतरित किया जा रहा है। बैंक प्रबंधन के इस तानाशाही फरमान के खिलाफ पांच गांवों के ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। शुरू से ही लगातार जबसे स्थानांतरण की बात हुई ग्रामीणों का विरोध जारी है। हम लोग सरकार से गुजारिश करते हैं कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए बैंक का स्थानांतरण रद्द किया जाए। इस मौके पर आयोजित सभा को जन अधिकार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष समीर चौहान, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षेत्रीय, संयोजक रावण शार्दुल, मुरारी सिंह, कुंदन सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप कुमार, श्रवण साह, सुनील सिंह, निर्मला देवी, जानकी देवी, सुनीता देवी, बबीता देवी के साथ दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …