हरलाखी/मधुबनी : भारत नेपाल सीमा पर तैनात हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर बॉर्डर पर एसएसबी 48 वीं वाहिनी के जवानों ने 1080 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो साइकिल भी जब्त कर लिया। जबकि मौके से सभी तस्कर एसएसबी के पकड़ में आने से पहले ही फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक दो तस्करों द्वारा नेपाल से दो साइकिल पर शराब लादकर भारतीय इलाके में लायी जा रही थी। जहां बॉर्डर पीलर संख्या 289ध्20 के समीप नाका गश्ती पर तैनात जवानों को देख दोनों तस्कर शराब व साइकिल छोड़ वापस नेपाल की ओर भाग गए। मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर पटेल के नेतृत्व में जवानों ने सभी शराब व साइकिल को भी जब्त कर लिया। जब्त शराब व साईकल को गंगौर कैम्प लाया गया। गंगौर एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर विजोय नरह ने बताया कि जब्त शराब को मधुबनी उत्पाद पुलिस के हवाले करने की प्रक्रिया चल रही है। शराब जब्ती की सूचना हरलाखी थाना की पुलिस को भी दे दी गयी है। कंपनी इंचार्ज ने बताया कि सीमा पर तस्करी की रोकथाम के लिए हमारे जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। गैरकानूनी धंधे में संलिप्त तस्करों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …