हरलाखी/मधुबनी : भारत नेपाल सीमा पर तैनात हरलाखी थाना के फुलहर एसएसबी कैंप के जवानों ने बॉर्डर पर तीन सौ बोतल शराब जब्त किया। जबकि शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार बीओपी इंचार्ज महिपाल सिंह के नेतृत्व में जवान बॉर्डर पर गस्ती कर रहे थे। उसी दौरान शराब लेकर तस्कर भारतीय क्षेत्र में आ रहा था। जवानों ने पकड़ने के लिए दौड़ा। तस्कर शराब छोड़कर भाग गया। एसएसबी ने शराब को जब्त कर लिया। गंगैर एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर आर सी मल्होत्रा ने बताया कि जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
शराब के साथ दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल
बासोपट्टी/मधुबनी : बासोपट्टी थाना पुलिस ने बीरपुर गांव के मुड़वला स्थान के समीप छह बोतल नेपाली शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में सअनि दीवकार कुमार के प्रतिवेदन पर थाना में कांड संख्या दर्ज किया गया हैं। एसआई सुनील कुमार एवं पैंथर जवान अमित कुमार के नेतृव्य में पुलिस बल पहूंच कर छह बोतल शराब के साथ दो को पकड़ कर हिरासत में लिया। पकड़े गये युवक की पहचान बीरपुर गांव के योगेन्द्र मंडल एवं मानसिंहपट्टी के संजय सहनी के रूप में की गई। इस बावत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।