मुखिया पुत्र हत्याकांड का उद्भेदन
चार अपराधी गिरफ्तार, महज 50 रूपये के लिए हत्या करने की बात स्वीकारी
बेगूसराय, संवाददाता : भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के मुखिया सीताराम महतो के पुत्र जितेन्द्र कुमार उर्फ लंबू एवं रामलाल कुमार हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किये गये एवं मृतक की बाई को भी बरामद कर लिया गया है। गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में भगवानपुर निवासी झुना चौधरी के पुत्र रत्नेश उर्फ रौशन चौधरी, नथुनी चौधरी के पुत्र झुना चौधरी, बैजू यादव के पुत्र मनोज यादव एवं सिमरिया निवासी स्वर्गीय रामानंद सिंह के पुत्र संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने महज पचास रूपये के लिए दोनों भाईयों की हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है। जबकि पुलिस जांच में बकाये रूपये के लेन-देन को लेकर हत्या की बात सामने आयी है। एसपी ने बताया कि मुखिया के दोनों पुत्र हत्यारे संजीत कुमार के पॉल्ट्री फार्म पर रूपये मांगने गये थे। इसी क्रम में नशे की हालत में संजीत कुमार ने दोनों भाईयों के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर कुदाल से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया और दोनों की लाश को अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठिकाने लगाया। एसपी ने बताया कि घटना के बाद भगवानपुर थाना क्षेत्र से निकलने वाले मार्ग को चारों तरफ से सील कर चेकिंग करायी गयी इसी क्रम में अपराधियों द्वारा एक लाश को रामपुर उच्च विद्यालय के पास फेंक दिया गया एवं दूसरे लाश को खोदाबन्दपुर थानांतर्गत ले जाते हुए अपराधियों को लाश के साथ पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में संजीत कुमार एवं रत्नेश उर्फ रौशन चौधरी साला-बहनोई है। वहीं मनोज यादव एवं संजीत पाटरशिप में पाल्ट्री फार्म चलाता है। संजीत कुमार पूर्व में भी हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त है और वह फरार चल रहा था। एसपी ने गिरफ्तार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाये जाने की बात कही। साथ ही गिरफ्तार करने वाले पुलिस जवानों को पुरस्कृत करने की बात कही।