बिहारशरीफ। बिहार स्टेट राईस मिल एसोसिएशन के आहवान पर जिला राईस मिलरों की बैठक हरदेव भवन मे आहुत की गई। जिसमे मिलरों द्वारा वर्ष 2017-18 मे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन का बहिष्कार कर दिया गया। बैठक मे मिलरों ने यह मांग रखा की जब तक बिहार सरकार राईस मिलरों को भी धान खरीदने का अधिकार नही देती है तब तक मिलर रजिस्टेशन नही करायेगें और न ही पैक्स के साथ कोई एग्रीमेंट करेगें। मिलर का काम सिर्फ धान कुटाई करना है इसलिए कुटाई के अलावे किसी भी तरह की जबाबदेही से मुक्त रखा जाय। कुटाई के बाद सारा काम पैक्स का है इसलिए चावल की सारी जबाबदेही पैक्स को दी जाय। राईस मिल अध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि मिल का कुटाई एवं अग्रिम चावल का धान अभी तक पैक्सों मे बाकी है जो नही दिया जा रहा है। तीन वर्षो से सीएमआर के लिए गोदाम का किराया बाकी है जो नही दिया जा रहा है। मिलों पर जो बगैर कारण मुकदमा किया गया है उसे बापस नही लिये जाने तक मिलरों ,ारा कार्य बहिस्कार किया जायेगा। इस बैठक मे अभय कुमार, रामनुजन प्रसाद सिनहा, बब्लु कुमार, कृष्णा कुमार सहित दर्जनों राईस मिलर उपस्थित थे
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …