Breaking News

बिहार :: मुख्यमंत्री आगमन को ले डीएम व एसपी ने सिमरिया गंगा घाट का लिया जायजा

धर्मवीर कुमार – बीहट (बेगूसराय)/संवाददाता: पतित पावनी व उत्तरवाहिनी सिमरिया गंगा नदी तट पर आयोजित तुलार्क महाकुंभ के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सिमरिया धाम पधार रहें हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन, कुंभ सेवा समिति, कुंभ तदर्थ समिति एवं सर्वमंगला समिति के द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कुंभ सेवा समिति के द्वारा धर्म मंच, कुंभ ध्वज परिसर को पूरी तरह से सजाया संवारा गया है। मंच के उत्तर मुख्यमंत्री के लिए हैलीपैड का निर्माण कर लिया गया है। सोमवार को बेगूसराय डीएम मो. नौशाद यूसूफ, एसपी आदित्य कुमार, कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार, अध्यक्ष डा. नलिनी रंजन सिंह, संयोजक संजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, भूमिपाल राय ने मुख्यमंत्री सभा स्थल का जायजा लेते हुए आयोजक मंडल को आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम एवं एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान हैलीपैड से सभा स्थल आने वाले रास्ते की घेराबंदी, पूरब बने गेट से सिर्फ मुख्यमंत्री का ही आगमन होगा। मुख्यमंत्री के आगमन कुंभ ध्वज परिसर में आगमन के दौरान कुंभ ध्वजारोहण के उपरांत भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही धर्म मंच पर जायंेगे। वहीं सभा स्थल में मंच के बाएं तरफ वीआईपी द्वार, उसके बाद परिसर के दोनों तीन गेट प्रवेश व निकासी के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही डीएम एवं एसपी पंचायत भवन के सामने बने सरकारी पंडाल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग करते हुए एसपी आदित्य कुमार ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने अपने कार्य को गंभीरता पूर्वक ले। ड्यूटी के दौरान कोई भी मूकदर्शक बनकर नहीं रहें। सीएम सभा स्थल के सभी द्वार पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सभा स्थल में जाने वाले सभी लोगों का बारिकी से जांच करेंगे। कोई भी काले रंग का कपड़ा, लाईटर व आपत्तिजनक सामग्री व बैनर लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। साथ ही महिलाओं के जांच हेतु महिला पुलिस गेट पर कपड़े में घेरे में जाकर जांच करने के बाद ही प्रवेश करने दें। कहा कि डी एरिया में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सुबह नौ बजे से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। वहीं डीएम मो. नौशाद यूसूफ ने कहा कि कल कुंभ मेले की पहली परिक्रमा भी है। सभी मेला क्षेत्र के पदाधिकारी सजग रहकर परिक्रमा को सफल बनाते हुए अपने अपने जगह पर तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन दौरान जिनको जो जबाबदेही दी गई है। उसका मुस्तैदी से पालन करेंगे। साथ ही कहा कि मेला क्षेत्र में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात है कि नहीं। उसकी जांच एएसपी मिथलेश कुमार एवं सदर एसडीओ जर्नादन कुमार के द्वारा किया जाएगा। जो लोग अनुपस्थित पाये जायेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीडीसी कंचन कपूर, सदर एसडीओ जर्नादन कुमार, एएसपी मिथलेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी शशि रंजन कुमार, तेघड़ा डीएसपी बीके सिंह, बरौनी इंस्पेक्टर गजेन्द्र कुमार सिंह, जीरोमाइल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, चकिया ओपी प्रभारी राज रतन, एफसीआई ओपी प्रभारी शैलेश कुमार सहित कई डीएसपी, थाना प्रभारी सहित जिले के कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *