डेहरी। संवाददाता : राजद के प्रधान महासचिव और जहानाबाद के विधायक मुन्द्रिका यादव के निधन पर जिले में शोक की लहर दौड़ गई श्री यादव राजद के गद्दावर नेता होने के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों वंचितों और शोषितों के भी नेता थे। गरीबों के आवाज को हमेशा उठाते रहे तथा समाजिक न्याय के पक्षधर रहे डेंगू से बिमार होने के बाद ब्रेन हेमरेज से उनकी असामयिक मृत्यु से बिहार की राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है वहीं निधन पर तारबंगला कार्यालय पर नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा में युवा राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने कहा कि मुंद्रिका बाबू समाजिक न्याय के लड़ाई के महान योद्धा थे उनकी कमी न केवल राजद को बल्कि गरीब गुरबा और वंचितों को भी खलेगी शोक सभा में महफूज अंसारी श्रीकांत पाल रफीक अंसारी गणेश पासवान संजय सिंह निन्दकेश्वर सिंह जितेंद्र यादव गुप्तेश्वर सिंह दारा यादव इश्तयाक खान नवी अहमद बिनोद यादव खुर्शीद खान उपेन्द्र यादव इस्माइल अंसारी इत्यादि ने दो मिनट मौन रहकर श्रधांजलि अर्पित की
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …