Breaking News

बिहार :: रहिका से शुरु होगी भारतीय मित्र पार्टी की जनसभाएँ, राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो होंगे शामिल

मधुबनी : केन्द्र एवं राज्य सरकार के वादाखिलाफी व गलत नीति से लोगों को जागरुक करने का समय आ गया है। राज्य के हर गांव-गांव में जाकर लोगों को सरकार की गलत नीति से भारतीय मित्र पार्टी अवगत कराऐगी। उक्त बातें भारतीय मित्र पार्टी के जिला अध्यक्ष ललित कुमार ने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा। श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेष्वर महतो के कयादत में आगामी 1 नवम्बर से जनसभा की शुरुआत मिथिलांचल का हदृय मधुबनी जिला के रहिका प्रखण्ड से किया जाऐगा,जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे। उन्होने कहा कि देष की जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया था,क्योंकि पीएम ने चुनावी जनसभाओं के दौराड़ कई लुभावन वायदे किये थे। परंतु केन्द्र में सरकार बनते ही सभी वादे पीएम भुल गये। जिस कारण देष की जनता का मनोबल टूटा है। आज पाकिस्तान हमरे सेनाओं को मार रहा है,परंतु हमारे पीएम के चेहरे पर षिकन तक नही आता।देष में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। देष के युवाओं को रोजगार के अवसर नही दिए जा रहे हैं। हर वर्ष लाखों बच्चे की मौत हो रही है। लेकिन अस्पतालों में चिकित्सा सेवा पुरी तरह चरमरा गयी है। सरकार के कार्यकलाप से जनता उब चुकी है। यही कारण है कि गुरुदासपुर उपचुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है। बैठम में पार्टी नेता अरुण भंडारी,राजेष कुमार महतो,अनिल कुमार सिंह,बाबुजी महतो,कृष्ण कुमार आचार्य,रामचन्द्र,नवीन भंडारी,मो रिजवान आदि मौजुद थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *