गया – मानपुर स्थित नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 47 मे लोगो को जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर नाले की सफाई की जा रही है। कई वर्षो से इसकी सफाई नही होने कारण पेहानी, शेखा बिगहा, कुकरा एवं सूर्यपोखर मोहलले के लोग परेशान थे। भूगर्भ जल भी प्रदूषित हो गया है। वार्ड पार्षद उषा वर्मा ने बताया कि पटवाटोली से रंगीन पानी वार्ड मे आकर जमा रहता है। काफी दिनो से जलजमाव के कारण बोरिग का पानी प्रदूषित हो गया है। गंदे पानी के कारण कई एकड़ जमीन मे खेती नही हो रही है। उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ किलोमीटर फल्गु नदी तक सफाई की जा रही है। एक पखवारे मे नाले की सफाई पूरी कर ली जाएगी। वही दुसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प के साथ वार्ड न० 13 के युवा पार्षद राहुल कुमार अपने वार्ड मे स्वच्छता के प्रति अधिक सक्रिय दिख रहे है। उन्होंने बताया की प्रतिदिन वार्ड के हर चौक-चौराहे सड़को एव गलियो की सफाई की जा रही है। सफाई कर्मियों द्वारा सिटी बजाकर प्रत्येक घरो से कुड़े का उठाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुहल्ले वासियो को स्वच्छ जल-शौचालय समाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड मुहैया कराया जा रहा है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …