बीहट (बेगूसराय) धर्मवीर कुमार : मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट के विजेता बनने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो मनोरंजन कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र लगातार अलग-अलग खेलों में महाविद्यालय को विश्वविद्यालय स्तर पर बेहतर स्थान दिला रहे हैं। इसलिए महाविद्यालय परिवार की भी यह कोशिश है कि सीमित संसाधन के बावजूद भी हम अपने खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन दें, ताकि आने वाले समय में खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में भी बेहतर परिणाम हासिल कर सके। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के खेल प्रभारी प्रो विद्यासागर सिंह, प्रो रामबिलास सिंह, सचिव रामरतन सिंह, प्रो राणा संग्राम सिन्हा, प्रधान लेखापाल विनोद कुमार सिंह, विष्णुदेव भारती, प्रशिक्षक विकास कुमार सहित अन्य ने अपनी शुभकामना दी। विदित हो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जगदीश नारायण कालेज मधुबनी को 2-1 सेट के अंतर से पराजित कर दिया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …