गया।गया जारी शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला है।गया के पथरौरा गांव में चल रहे सैकड़ों देशी शराब भट्ठियों को ग्रामीणों ने ध्वस्त करते हुए हजारों गैलेन शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस के न आने पर ग्रामीणों ने खुद शराब माफियाओ को खदेड़ डाला।इस दौरान लोगों को 12 से ज्यादा घरों मे महुआ से बना शराब और कई बाईक भी मिली।ग्रामीणों ने आज सुबह इन शराब माफियाओं के विरुद्ध जब अभियान चलाया गया तो माफियाओं द्वारा ग्रामीणों पर पथराव भी किया गया लेकिन ग्रामीणों ने भी ठान लिया था कि आज से शराब गांव में नहीं बनेगी।ग्रामीणों ने शराब माफियाओं को खदेड़ कर भगाया. गया के मेडिकल थाना के पीछे पथरौरा, पथरा, नीमा, कठौतिया, चपरदाह गांव में अवैध रूप से चल रही देशी शराब की भट्ठियों को ग्रामीणों ने नष्ट कर दिया।शराब माफियाओं ने झाड़ियो में भट्ठी बना रखी थी तो शराब बनाने वाले मैटेरियल को खेतों में, कुआं में, छिपा रखा था।वही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मगध मेडिकल थाने को सूचना दी गयी लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी नहीं आया।प्रतिदिन इलाके में लड़ाई-झगड़ा और खराब माहौल हो रहा था जिससे अजीज होकर हम लोगों ने खुद यह कदम उठाना पड़ा।इस सम्बंध में मेडिकल थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर कई बार कार्रवाई भी की गई है कुछ सफलाता मिलती थी।लेकिन आज गॉव के लोगो के द्वारा किया गया काम अच्छा है।और इस तरह सुचना देने पर हमलोग जल्दी कार्यवाही करेगे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …