Breaking News

बिहार :: शहर में फ्लाई ओवर निर्माण की हरी झंडी के बाद खुशी

पंकज कुमार, बेगूसराय संवाददाता:

रविवार को महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूं बेगूसराय की जनता के पांव का धूल हूं। नगर निगम परिवार के द्वारा डाकिया बनाकर मुझे भेजा गया था वह काम मैं पूरी ईमानदारी से निर्भाह कर दिया। मुझे इसका श्रेय नहीं लेना है। मैं इसका श्रेय तमाम नगर निगम पार्षदों एवं जिले के सभी राजनीतिज्ञ पार्टी जो इस मुहिम को उठाने और आंदोलन का रूप अख्तियार किया मैं उन्हें भी धन्यवाद देना चाहता हूं। फलाई ओवर नहीं होने से इस शहर में कई मौत हुआ करती है अब इसका निर्माण होने से जिले को हादसे से निजात मिलेगी। मैं केन्द्रीय मंत्री नीतीन गडकरी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस डाकिया के काम को आज बेगूसराय की जनता को सिंघौल से खातोपुर तक फ्लाई ओवर निर्माण की हरी झंडी प्रधानमंत्री के द्वारा दी गयी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस काम में उनकी भी मदद मिली है। महापौर ने कहा कि आजकल मुझे बदनाम करने की भी साजिश रची जा रही है। मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि अपने कुछ चहेते लोगों को काम दिया जा रहा है। मैं वह भी बता दूं कि बैंक के पास चहेते ठिकेदार के द्वारा गुणवत्ता का कार्य नहीं कराने पर फिर से तोड़कर बनाने की बात मैंने कही, कार्य कोई आदमी कराये गुणवत्तापूर्ण कार्य ही होगा। वहीं बार-बार वायोमैट्रिक घपला की बात आती है। मैं बता दूं कि मेरे कार्यकाल में ई-टेंड्रिंग के द्वारा वायोमैट्रिक खरीदा गया है वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर अभी तक उसका भुगतान भी नहीं दिया गया है। वहीं वार्ड संख्या 17 में पुलिस घोटाला की बात सामने आयी है तो मैं बता दूं कि उसमें अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। वहीं पूरानी मछली बाजार वार्ड संख्या 32 के नाले का सवाल है तो हमारे कार्यालय द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया। सभी से यह पूछना चाहता हूं कि जब राशि का भुगतान नहीं नहीं हुआ तो घोटाला कहां हुआ है। साथ ही मैं पूछना चाहता हूं कि मेरे कार्यकाल से पहले 18 सौ रूपये का वायोमैट्रिक तीस हजार रूपये में खरीदी गयी वह भी बिना टेंडर के। क्या वह घोटाला नहीं है तो फिर क्या है। मौके पर उप महापौर राजीव रंजन, पार्षद दासो पासवान, रामविलास सिंह, राजेश कुमार, पामा देवी, शंभूनाथ, उदय सिंह, सुनिल सिंह, सुनीता पायल, रिंकी देवी, कंजन देवी, रूबी देवी, नूतन देवी, डा. जितेन्द्र समेत अन्य उपस्थित थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *