बखरी (बेगूसराय)/संवाददाता: प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी, साहित्यकार गौरीशंकर केशरी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय घाघड़ा में आयोजित शोक सभा में शिक्षक बसंत कुमार ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक विशिष्ट समाजसेवी होता है। शिक्षाविद् गौरीशंकर केशरी के देहावसान से क्षेत्र के शैक्षणिक जगत में एक रिक्तता उत्पन्न हुई है जिसे भर पाना मुश्किल है। ऐसे आदर्श शिक्षक मिसाल के तौर पर हमेशा याद किये जाते रहेंगे। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर प्रध्यानाध्यापिका ज्ञान माला देवी, शिक्षक सरिता सिन्हा, संगीता कुमारी, गफ्फार आलम, रामाशीष कुमार, तौसिफ मौसिन, अनिल कुमार, जयंती कुमारी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर पूर्व हेडमास्टर चतुरानंद ठाकुर ने कहा कि शिक्षा जगत ने अपना एक महत्वपूर्ण आधार स्तंभ खो दिया है। अभिनव पहल के द्वारा आयोजित शोक सभा में साहित्यकार एवं बखरी के पूर्व सरपंच मुरारी शर्मा ने काव्यात्मक श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हर शहरी को जाना है, पक्की खबर है इसकी, कबकि टिकट है किसकी, इसकी खबर नहीं है। शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह, प्रमोद पंडित, रूपेश कुमार, संजीव रजक, वसंत कुमार, रंधीर तुलस्यान, विनोद विमलेश, मनीष गुप्ता, मुरारी ठाकुर, धीरज सिंह, विपिन कुमार आदि ने उनके निधन को समाज एवं शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उल्लेखनीय है कि बिथान हाईस्कूल के भूतपूर्व हेडमास्टर गौरीशंकर केशरी का 84 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। संस्था के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी पवित्र आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …