नालंदा/बिहारशरीफ (कुमार सौरभ): सोहसराय सिंगारहाट स्थित संस्कार आर एस स्कूल मे दिपावली के अवसर पर प्रातः कालीन बेला मे हवन पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक व छात्रों द्वारा सामुहिक रूप से हवन व पूजा पाठ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डाॅ उमेश प्रसाद ने बताया कि यह विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देने का काम करती है। उन्होने कहा हवन व पूजा पाठ से वातावरण स्वच्छ रहता है साथ ही हवन का त्याग, बलिदान एवं शुभ कर्म होता है। हवन से प्रदुषण कम होता है और यह पर्यावरण को स्वच्छ बनाने मे बहुत ही अहम भूमिका निभाती है। हवन मौके पर उपस्थिति प्राचार्य ई. सुद्धांशु रंजन ने कहा कि छात्रों को हर प्रकार का ज्ञान होना चाहिए जिस तरह से उन्हे शिक्षा जरूरी है उसी तरह से आध्यात्मिक ज्ञान भी बच्चों को जरूरी है। उन्होने कहा कि प्रकाश का पर्व दिपावली पर मां शक्ति का अराधना करना जरूरी है। किसी भी चीज को सिखाने और बच्चों मे अनुशासन बनाये रखने के लिए उन्हे अध्यात्म से जोड़ना बहुत जरूरी है। बच्चों को भगवान के प्रति आस्था बढ़ाने व दैविय गुणों को उनके मनोमस्तिष्क मे बैठाना जरूरी होता है। उन्होने गायत्री यज्ञ की उपयोगिता और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति का उदगम ज्ञान गंगोत्री है। यज्ञ का एक प्रमुख उदेश्य धार्मिक प्रवृति के लोगों को संगठित करना भी होता है। हवन के दौरान विद्याालय के सभी शिक्षक, अविभावक व छात्रों ने सामूहीक रूप से आहुतियां प्रदान की, साथ ही दीपावली के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान आंवला और शम्मी के पौधे लगाये गये। इस दौरान भारतेन्दू कुमार, रत्नेष कुमार, रवी कुमार, विनोद कुमार, प्रियरंजन कुमार, छोटेलाल प्रसाद, चन्दन कुमार, संतोष कुमार, कुमार सौरभ, प्रियंका कुमारी, प्रीती कुमारी सहित सैंकड़ों बच्चे उपस्थित थे।
नोट: इस खबर के साथ फोटो संख्या 5 है। हवन करते हुए छात्र शिक्षक।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …