बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार संवाददाता : तूर्लाक द्वादश महाकुम्भ के द्वितीय शाही (पर्व) स्नान के दौरान नागा सन्त के स्नान के लिये गंगा में छलांग लगाते के साथ स्पेशल रेपिड एक्शन फोर्स एवं महिला व पुरुष पुलिस पदाधिकारी एवं बल तथा साधु सन्त एवं व्यवस्था के कर्मी बने जंजीर को भी चीरती हुई कुम्भ स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भरकम लाखों-लाख की भीड़ जो एक दिन पूर्व से ही नागा संतों के स्नान के बाद श्रद्धालुओं के स्नान के बने महासंयोग का इंतजार कर रही थी। वह टूट पड़ी कुम्भ स्नान के लिये। देखते ही देखते दोनों तरफ से काफी संख्या में महिला एवं पुरुष सन्त गंगा में छलांग लगा चुके थे। जिन पर मौजूद पुलिस बल ने लाठियां चटकाया। जिससे कुछ पल के लिये गंगा में अफरा-तफरी सी मच गयी। इस कारण दंडी स्वामी एवं स्वामी चिदात्मन जी महाराज को सकरी मानव जंजीर बनाकर कुम्भ स्नान कराया गया। हालांकि इस दौरान बड़ी कोई अप्रिय घटना दुर्घटना ना घटे इसके लिये गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम वोट लेकर गंगा की पानी में तैनात था।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …