अरवल ब्यूरो (मनोज कुमार):- जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से जिले क्षेत्र के सभी छठ घाटो का निरीक्षण किया। छठ पर्व के दौरान व्रतियों को अर्ध्य देने में व छठ घाटो का पुजा अर्चना करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने जिले क्षेत्र के सभी छठ घाटो पर व्रतियों के लिए मूलभुत सुविधाएें हर हाल में उपलब्ध कराने के लिए, घाटो की साफ सफाई के साथ-साथ रोशनी का प्रबंध करने का भी निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के चिन्हित छठ घाटों पर हर हाल में बैरेकेटिंग कराने का निर्देश दिया। साथ हीं चिन्हित घाटो पर गोताखोर की तैनाती करने का भी निर्देश दिया। छठ घाटो की आने जाने वाली मार्ग को भी साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। छठ घाटों पर बाल विवाह व दहेज उन्मूलन से संबंधित बैनर व फलैक्सी लगाने का भी निर्देश दिया एवं इसकी रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। व्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया। साथ हीं सभी घाटों पर सूचना केन्द्र स्थापित करने का निर्देश दिया ताकि ताकि किसी भी घटना की जानकारी मिल सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छठ घाटों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए जिले क्षेत्र के चिन्हित सभी घाटों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल को लगाया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों की दिखाई पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया। ताकि उसे गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कारवाई किया जा सके।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …