Breaking News

बिहार :: हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनायेंगे चहल्लुम

मधुबनी/बेनीपट्टी/कन्हैया:  अनुमंडल के साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा गांव के लोग सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेष कर रहे है। गांव के हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग इस बार आपस में मिलकर चहल्लुम के मौका पर ताजिया का आयोजन गांव में करने जा रहे है। चहल्लुम को लेकर राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दोनों समुदाय के लोगों ने बैठक कर भव्य रुप से ताजिया बनाने का निर्णय लिया है। चहल्लुम में होने वाले खर्च को दोनों समुदाय के लोग करेंगे। बैठक में लिए गये निर्णय के बाद दोनों समुदाय चहल्लुम के खर्च जुटाने में लग गये है। बताया जा रहा है कि रैमा गांव के मरनी खातुन पुत्र की कामना को लेकर ताजिया जलसा का आयोजन करने का प्रण किया था। मरनी खातुन के पुत्र रत्न की प्राप्ति होने के बाद कुछ ही समय के बाद मरनी खातुन का इंतकाल हो गया। उधर उसके पति मो.मुफतेज नदाफ पत्नी के प्रण को पूरा करने में आर्थिक कारणों से असमर्थ था। जिसकी जानकारी होते ही गांव के दोनों समुदाय के लोगों ने बैठक कर गंाव में भव्य तौर-तरीके से ताजिया का आयोजन करने की बात कहीं। बैठक करने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि ताजिया हर हाल में गांव में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की जायेगी। ये गांव की आन बान शान की बात है। बैठक में नुर मोहम्मद, मनक यादव, मो. हबीब, रामविलास ठाकुर, मो. मुन्ना, राजेष साह, मो. साबीर, सत्यदेव यादव, मो. अब्बास, उमेष यादव, नवीन यादव,मो. सिराजुल, निरंजन पासवान, सुनील यादव, भोगेन्द्र यादव सहित कई लोग शामिल थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *