टिकारी (गया)। प्रखण्ड के मखपा ग्राम स्थित नहर पर रविवार को श्री वेकेटश्वर देव स्थान में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान् विष्णु एवं गरुड़ महराज के मूर्ति को पंच स्नान करा कर की गई।साथ ही साथ कार्यक्रम में धार्मिक परम्पराओं के अनुसार पूजा एवं हवन की गई । देव स्थान के मुख्य पुजारी कन्हैया मिश्र एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा एक हजार एक द्वीप को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया । वहीँ दूसरी ओर प्रखण्ड के मखपा, निसुरपुर, बेनीपुर, जगदर, बाजितपुर सहित अन्य गाँव के कीर्तनमंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । यहाँ यह बता दें कि श्री श्री श्री गरूड़बार माता शिवा ट्रस्ट द्वारा भगवान् विष्णु एवं गरुड़ महराज की प्रतिमा का विगत चैत मॉस में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर पर शिवबल्लभ मिश्रा, सुशांत मिश्रा ,सत्येन्द्र मिश्रा, मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद, राजकुमार पासवान, गणेश प्रसाद, विजय प्रताप मिश्रा,रामकरण भगत राजदेव मिश्र, मधु जी सहित गाँव के अन्य भक्त शामिल थे ।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …