भगवानपुर (बेगूसराय)/संवाददाता : इनदिनों थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। भगवानपुर निवासी सीताराम महतो के दो पुत्रों की बेरहमी तथा गला रेत कर हत्या कर दी गई। महेशपुर निवासी नरेश सहनी की पत्नी सुखली देवी के द्वादश क्रम के दिन फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी। थाना के पास ही बलान नदी पर अवस्थित नवनिर्मित पुल पर शनिवार को देर शाम लगभग साढ़े छह बजे एक स्वर्ण व्यवसायी को अपना निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहदौली निवासी अरूण साह का 25 वर्षीय पुत्र स्वर्ण व्यवसायी शशिरंजन कुमार थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित कटहरिया गांव स्थित अपने ज्वेलर्स की दुकान को शाम में बंद कर साईकिल से अपने घर मेहदौली आ रहा था, उक्त पुल पर पहले से घात लगाए बैठे बाईक सवार तीन अज्ञात अपराधी शशिरंजन को देखते ही गोली चला दिया और बाईक से बसही के तरफ भाग गया। संयोग से गोली बांह मे लगी, विकलांग शशिरंजन हिम्मत कर पीएचसी भगवानपुर आया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय भेज दिए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को समाचार प्रेषन तक गोली नहीं निकाली जा सकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज करीब में भी नहीं सुनी जा सकी, ताकि लोगों को पता चल सके। रविवार को बसही व भगवानपुर के बुद्धिजीवी एवं व्यवसायी बैठक कर लगातार घट रहे घटना पर विचार करने की बात कही है, ताकि लोगों के जानमाल की सुरक्षा हो सके। अन्यथा लोगों को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर बिहार में सरकार के संरक्षण में अपराध हो रहे हैं, यही बजह है कि बिहार आज अपराधी बेखौफ हो गए हैं। प्रशासनिक तंत्र माफिया दलालों के हाथ का खिलौना बनकर रह गया है। अपराधियों के सामने पुलिस प्रशासन पंगु बनकर रह गया है। पूरा सरकारी व्यवस्था पर माफिया व बेखौफ अपराधियों का कब्जा है। बिहार की जनता भगवान भरोसे जीवन जी रहे हैं । उक्त बाते रसलपुर पंचायत के मुखिया सीताराम महतो के दो पुत्रो की निर्ममतापुर्वक हुई हत्या के बाद तेरहवीं के दिन सांत्वना देने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मुखिया के आवास पर कहा। मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार, पार्टी के प्रदेश सचिव डा. एस कुमार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष डा. जितेंद्र, पार्टी के छात्र परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, समस्तीपुर जिला कमिटी के सदस्य अमरजीत ठाकुर, ओमप्रकाश, मुन्ना ठाकुर, छोटू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …