पैगाम-ए-अमन कमिटी के द्वारा देश प्रेम और इस्लाम विषय पर प्रतियोगिता आयोजित
बेगूसराय कार्यालय, संवाददाता : पैगाम-ए-अमन कमिटी के द्वारा आईएमए हाल में देश प्रेम और इस्लाम विषय पर मदरसों के बच्चों का जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पैमाम-ए-अमन कमिटी के संरक्षण डा. नलिनी रंजन, अध्यक्ष मो. अहसन, मुफ्ती खालिद हुसैन, मुफ्ती ऐनुल हक, तारिक मतीन, फरफुल्ल चन्द्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मुफ्ती मो. खालिद हुसैन नेमवी ने कहा कि मदरसे के बच्चे की देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है। अंतिम पैगम्बर मोहम्मद साहब ने इस्लाम की दाबत दी जिसमें सारी इंसानियत शामिल है। इंसान जहां रहता है वही उनका कौम है। ऐसे में किसी के देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने देश भारत में कम और दूसरे देशों में अधिक आतंकवाद है। कुछ लोग हथियार बेचने के लिए आतंकवाद की घटना को करवाते हैं। इजराईल के इशारे पर इस तरह की घटना घटित होती है। अमेरिका के शह पर आईएसआईएस काम कर रही है और नाम इस्लाम का लिया जाता है। साथ ही इस्लामिक और हिन्दु आतंकवाद की बात कही जाती है। राजस्थान में हुए हाल के दिनों की घटना पर उन्होंने कहा कि यह घटना जानवरों से भी बढ़कर घटना है। जब इंसान दरिंदा बन जाता है तो ऐसा काम करता है। भाई का खून नहीं बहाता कोई अपने स्वार्थ के लिए ऐसा काम करता है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी व दहेज प्रथा के खिलाफ उठाये गये कदम की तारिफ करते हुए कहा कि इस्लाम ने 14 सौ साल पहले दहेज के खिलाफ आजाव उठायी है। भाषण प्रतियोगिता के दौरान मदरसा कासीमुलउलुम बारो के छात्र मो. अदनान ने अपने भाषण में कहा हम लोग मुसलमान हैं, भारत के वफादार हम रहबर मंजिल हैं, हमीं काफिला सालार आजादी की आवाज उठाई थी हमी ने, बापू की सदा उंची उठाई थी हमने, इस मुल्क की तकदीर जगायी थी हमने, सच पूछो तो भारत के हमी लोग हैं म्यामार। अंत में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मदरसा कासीमुलउलुम बारो के छात्र मो. अदनान, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले मदरसा बदरूल इस्लाम के छात्र फजलुरहमान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मदरसा फुरकानियां कसबा के छात्र मो. जैद को सम्मानित किया गया।
Check Also
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …
प्रशांत किशोर आज करेंगे JSP उम्मीदवारों का ऐलान
डेस्क। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर …