चंदन कुमार : भोजपुरी फिल्मी दुनिया के दर्शकों का “वांटेड” एक बार फिर से पूरा हो रहा है, इस साल “सरकार राज” और “सत्या” जैसे फिल्मों के सहारे लोगों के दिल पर राज करने के बाद फिर से मशहूर अभिनेता व निर्माता जसवंत कुमार, कुशल निर्देशक सुजीत कुमार सिंह अभिनेता पवन सिंह को ले कर “वांटेड” फ़िल्म का निर्माण शुरू कर दिया है। निर्देशक सुजीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म” सत्या ” के एक गाने “राते दिया बुता के तूने क्या क्या किया “ ने भोजपुरी जगत में नया इतिहास बना दिया है। यूट्यूब पर दस करोड़ लोगों ने लाइक किया है। अभिनेता पवन सिंह और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह इस गाने को लेकर न्यूज के सुर्खियों में बने हुये हैं। निर्माता जसवंत ने दवा किया है कि ‘वान्टेड’ फ़िल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फ़िल्म है। जिसमें पवन सिंह का रियल खरतनाक स्टंट और डायलॉग युवा वर्ग के दर्शको को काफी पसंद आयेगा। इस फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर, संगीत छोटे बाबा और गीत मनोज मतलबी एवं सुमित चंद्राबंशी का है, जबकि फ़िल्म के प्रचारक सोनू निगम है। इस फिल्म के गीत और संगीत लोगों को काफी पसंद आएगा। पहली बार भोजपुरी फ़िल्म में एक्शन को और जीवंत करने के लिए दक्षिण भारत के प्रसिद्ध एक्शन मास्टर का सहयोग लिया जा रहा है। वही पवन सिंह के अपोजिट बंगाल के खूबसूरत अदाकारा मणि भट्टाचार्य के केमिस्ट्री भी लोगों के लिए पहली बार आकर्षण रहेगा। “श्री जे.सोहर्ता प्रोडक्शन” के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुरू हो चुकी है। कुल मिलाकर ये फ़िल्म 2018 में लोगों के लिए एक बहेतरीन तौफा होगा । ऐसा माना जा रहा है कि सरकार राज और सत्या जिस तरह से पंसंद किया है उम्मीद है कि भोजपुरी के दर्शकों को फ़िल्म “वाण्टेड” भरपूर मनोरंजन करेगा। गौरतलब है कि फ़िल्म में पवन और मणि भट्टाचार्य के आलवा बृजेश त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, बिपिन सिंह, संजीव मिश्रा, आयज़ खान, धामा वर्मा, संजय वर्मा, गुड़िया,जय सिंह, जस्सी सिंह, अनूप लोटा, स्वीटी सिंह और साथ मे जसवंत कुमार की मुख्य भूमिका है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …