बिहारशरीफ। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक हेलिकॉप्टर से नालन्दा पहुंचें। रहुई प्रखंड अर्न्तगत पैठना गांव के समाजसेवी 92 वर्षीय बंगाली प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म मे शामिल होकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धां सुमन अर्पित किया। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद स्व बंगाली बाबू के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाते हुए धैर्य रखने को कहा। उनके परिजनों से कुशल क्षेम पूछा और स्व बंगाली बाबू के अतुलनीय कार्य की सराहना करते हुए अंगदान को महादान बताया। उन्होने कहा कि उनके नेत्र दान करने से किसी अंधे व लाचार व्यक्ति का जीवन रैशन करने का काम किया है। बो बिरले ही होते हैं जो अपना पूरा शरीर दान करते हैं। बंगाली बाबू ने तो अपना पूरा शरीर ही दान कर दिया। उनका यह कार्य अपने आप मे सराहनीय है। श्री कुमार ने कहा कि स्व बंगाली बाबू मरकर भी अमर हो गये। स्व बंगाली प्रसाद जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी थे और 1970 मे नवादा से रिटायर हुए थे। नीतीश कुमार का राजनैतिक नजदीकी संबंध होने के साथ साथ उनके अतुलनीय अंगदान से प्रभावित होकर उनके श्राद्धकर्म मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। उन्होने अपना संम्पूर्ण शरीर को दान करने का निर्णय लिया था। उनकी अंतिम ईच्छा के अनुसार पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के नेत्र बैंक को आंख तथा पार्थिव शरीर को पावापूरी स्थित वर्धमान मेडिकल कॉलेज को दान किया गया। इस दौरान स्व बंगाली प्रसाद सिंह के पुत्र अजित प्रसाद, अशोक सिन्हा, संजय कुमार उर्फ पप्पू, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक ई सुनील कुमार, जल संसाधन विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अलावा राजगीर विधायक रवि ज्योति, विनोद मुखिया, चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रियदर्शी अशोक, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष धनन्जय देव, युवा जदयू प्रवक्ता रिशु कुमार, जिला महासचिव अरविन्द कुमार सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे। उनके गावं पैठना को उच्च पथ से जोड़ने की बात कही। साथ हीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि डेंटल कॉलेज के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है और शीध्र हीं इसके निर्माण का काम शुरू हो जायेगा। इसके निर्माण पर कुल 250 करोड़ रूपये व्यय होंगे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …