वीरपुर (बेगूसराय)/धर्मेन्द्र कुमार – संवाददाता: वीरपुर पूर्वी के मनोज कुमार सिंह के मुर्गी फॉर्म में आग लगाने से लगभग 13 सौ से उपर मुर्गी जल कर राख हो गयी है। इस घटना में मुर्गी फार्म के मालिक मनोज कुमार सिंह भी आंशिक रूप से झुलस गये हैं। जिसका ईलाज स्थानीय डाकटर के यहां परिजनों के द्वारा कराया गया। पीड़ित मनोज कुमार सिंह ने बताया की रात 11 बजे के बाद लगभग 15 सौ मुर्गी फॉर्म में मुर्गी के बच्चे को लाया गया था। अहले शुबह 4ः20 के करीब फार्म के दक्षिण, पश्चिम कोना से एकाएक आग कि लपटें उठी जिसे देखते ही देखते 13 सौ के करीब फॉर्म के मुर्गी झुलस कर मर गई है। आग को काबू में करने के प्रयास में वह स्वयं भी झुलस गया। इस घटना में तीन मोबाईल समेत बिछावन और रजाई भी जलकर राख हो गई है। उन्होंने बताया की इस घटना में लाखों रुपया मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना को ले वीरपुर थाना में आवेदन दिया गया है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …