बोधगया।गया।आन्दोलनरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मगध विश्वविद्यालय परिसर में मोटरसाईकिल जुलूस निकाल सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इधर कुलपति कुलानुशासक व डीएसडब्ल्यू को छोड़कर अन्य अधिकारी वीसी निवास गया में बैठक करते रहे और मुख्यालय नहीं आये। ग्यारवें दिन के हड़ताल तक वीसी के द्वारा वार्ता का कोई पहल नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने अपने आन्दोलन को तेज करते हुए वीसी के भ्रष्टाचार का मोर्चा खोल रखा है।सेवानिवृत शिक्षक संघ के अधिकारियों ने प्रो. विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में धरनास्थल पर आकर अपना समर्थन दिया तथा अपने संबोधन से आन्दोलनकारियों का हौसला बुलन्द किया। कुलपति के मनमानी के कारण परीक्षा से वंचित कई कॉलेजों के छात्रों ने आन्दोलन में अपनी नैतिक सहानुभूति व्यक्त की। संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार एवं महासचिव डा. अमरनाथ पाठक ने कुलसचिव द्वारा कुछ समाचार पत्रों ने दिये भ्रामक बयान की कड़े शब्दों में निदा की। उन्होंने कहा कि कुलपति के कहने पर कुलसचिव प्रो. नलीन कुमार शास्त्री द्वारा भ्रामक बयान दिया जा रहा है कि प्रोन्नति का कार्य चल रहा है और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आर्थिक सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कर्मचारी संघ बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 के प्रावधानों एवं राज्य सरकार के नियम परिनियम के आलोक में ही मांग करती है तथा इन मांगों पर कई बार समझौता भी हो चुका है। वीसी द्वार समझौते के क्रियान्वयन में टालमटोल किये जाने के कारण ही हड़ताल की स्थिति उत्पन्न हुई है। वीसी द्वारा वार्ता की पहल नहीं किये जाने के बाद संघ ने आन्दोलन तेज कर दिया है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …