बिहार/अरवल,(मनोज कुमार) : अरवल जिला ब्राह्मण महासभा ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 156 वा जयंती समारोह पूर्वक मनाया .अरवल नगर भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता नागेंद्र तिवारी ने की .इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि समाज को राजनीती भागीदारी बहुत जरुरी है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल विहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिया . समाज को राजनीती भागीदारी जरूरी है .क्योकि हम आवाज नहीं उठाते .हम खुश रहते है . ब्राह्मणो को एक होना होगा तभी राजनीती में भागीदारी मिल पायेगी .
इसअवसर पर सत्येंद्र राय ने कहा कि समाज के नेता बन गए समाज के नाम पर आगे बढ़ गए. और समाज पीछे रह गया . मंत्री बनने वाले कहि और पहुंच गए हम समाज पिछड़ गया . समाज विभिन्न वर्गो में बिखरा हुआ है .भीख नहीं हक की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है .
इसअवसर पर शिवाकांत तिवारी , देवकुंड महंथ कन्हैया पूरी जी , राजेंद्र तिवारी , उपेंद्र गौतम , अनिल दुबे , रामनिहोरा राय, टोनू मिक्षा , बागेश पाठक , जयराम ओझा , गया पांडेय , नीरज तिवारी , दीपक उपाध्याय , रामउदय उपाध्याय ने मुख्य रूप से संबोधित किया . समारोह का मंच संचालन भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी ने किया