Breaking News

राज्य के 8443 पंचायतों में लगाए जाएंगे किसान चौपाल :-मंत्री

बिहार/अरवल (मनोज कुमार) : बिहार राज्य के 8443 पंचायतों में किसान चौपाल लगाए जाएंगे उक्त चौपाल में कृषि व विकास के लिए किसानों से राय सुमारी की जाएगी । चौपाल से आये सुझाव के आधार पर कृषि के विकास के एजेंडे तय किये जायेंगे ।उक्त बातें सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कुर्था प्रखंड क्षेत्र के शलेपुर गांव में कंबल वितरण समारोह के दौरान उपस्थित जान समूह को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि और किसानों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है । जिसपर भी काम करने को ठाना है ।बिहार सरकार ने कृषि विकास के लिए तीन रोड मैप तैयार की है वर्ष 2012 में चावल 2013 गेहूं और 2016 मकई का रिकार्ड उत्पादन किया जिसके लिए भारत सरकार कृषि उत्पादन के लिए पुरस्कार से नवाजा भी । आगे चर्चा करते हुए कहा की राज्य सरकार ने कृषि ग्रमीण विकास ,ऊर्जा सहकारिता सहित 12 विभागों को कृषि रोड मैप में शामिल कर इसके लिए पांच वर्षों में 2 लाख 54 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध करवाई है । सिक्किम राज्य के तरह बिहार में भी जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही । इसके लिए प्रथम चरण में 9 जिलों को चयन किये गए हैं । चयनित उक्त जिलों मे 2 हजार हेक्टयर भूमि में खेती की जा रही जिसका अगले वित्त वर्ष में लक्ष्य बढ़कर 25 हजार किया गया है । मंत्री ने किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारी के लिए आत्मा संदेश पत्रिका को पुनः शुरू किए जाने की जानकारी दी । उपस्थित जन समुदाय को परम्परागत खेती के स्थान पर नगदी व औषधीय फसल लगाने की नाशिहत दी ।कृषि यांत्रिकी कारण के लिए अरवल जिले को एक करोड़ 43 लाख रुपये उप्लब्ध करवाये गए है । किसान कृषि यंत्रों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें ।सलेपुर गांव निवासी साकेत बिहारी द्वारा तीन हजार से भी अधिक गरीब गुरबों को जाड़े का कंबल उपलब्ध करवाने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में रहकर व्यवसाय करने के वावजूद भी गांव और अपने जन्म भूमि को साकेत जी याद रखे हुए हैं यह एक बड़ी बात है । प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन करना बहुत ही सुखद बात है । कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजक साकेत जी ने कहा कि मेरा यह छोटा सा प्रयास है जिसे मैं आगे भी जारी रखूंगा । कार्यक्रम में दिल्ली से आये उनके मित्र आलोक शर्मा अमर सिंह आदि ने कहा कि अगके वर्ष इस कार्यक्रम को और विस्तार दिया जाएगा । साकेत के गांव आकर काफी प्रसन्ता हुई और इस तरह के अनोखे कार्यक्रम हमलोंगो को काफी प्रभावित किया । कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन ,जिला पार्षद आनंद चंद्रवंशी ,लाला साव ,रामअशीष दास शिवपूजन शास्त्री , जदयू युवा के जिला अध्यक्ष कवींद्र चंद्रवंशी । झाल सिंह ,जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद कुमार आदि मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमदपुर हरना पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र शर्मा ने की ।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *