बेगूसराय कार्यालय, आरिफ हुसैन-संवाददाता: मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्त जारी करते हुए युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष देश गौरव ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रेलमंत्री और बिहार के सबसे बड़े दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से जेड प्लस सिक्योरिटी छीनना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं अव्यवहारिक भी है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि लालू प्रसाद सदा से ही भाजपा और जदयू के आंखों की किरकिरी रहे हैं। ये लालू ही हैं कि बिहार में 90 के दशक के बाद से भाजपा और जदयू जैसी मनुवादी और साम्प्रदायिक ताकतें बिहार में अपनी मनमानी चला नहीं पाई है। जब तक लालू हैं इन मनुवादी और साम्प्रदायिक ताकतों का बिहार ही नहीं, देश में भी एकछत्र राज स्थापित होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल ही में राज्य के जनादेश का बलात्कार किया गया और पूरे राज्य की जनता इनपर थू-थू कर रही है ये अपनी गिरती लोकप्रियता को लेकर विचलित हैं। लालू जी पर इनका निशाना निरंतर बना हुआ है। सारी केंद्रीय एजेंसियां लालू जी के पीछे ही क्यों दिन-रात एक किए हैं, यह किसी से छूपा नहीं है। श्री गौरव ने कहा कि किस तरह देश में पत्रकारों, आलोचकों, राजनीतिक प्रतिद्वंदियों और यहां तक कि न्यायाधीशों तक को ठिकाने लगाया जा रहा है। इस लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार का इतिहास और चरित्र भी जगजाहिर है। जहां सत्ता पक्ष के चाटूकारों और सहयोगियों को जीरो थ्रेट परसेप्शन के बावजूद स्टेटस सिंबल के तौर पर बेवजह जेड प्लस सिक्योरिटी दी जा रही है वहीं दूसरी ओर जनहित में सच बयान करने वालों, अतिवादी सरकार की गलत नीतियों की अपेक्षित आलोचना करने वालों को धमकाने के उद्देश्य से सुरक्षा कम की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे वरिष्ठ, सबसे बड़े जनाधार वाले, सबसे बड़े मास लीडर से अपनी भड़ांस मिटाने के लिए उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस परिपेक्ष्य में यह भी नहीं भूलना चाहिए कि साम्प्रदायिक शक्तियों से शत्रुता के साथ-साथ लालू जी ही वे नेता हैं जिन्होंने 90 के दशक में अकेले महान जनजागरण की नींव रखी थी जिससे समाज के हर दबे कुचले वर्ग को सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक आवाज मिली थी। इस उत्थान की टीस समाज के हर पहलू पर एकछत्र राज जमाए लोगों को आज भी है जो लालू जी के लिए थ्रेट परसेप्शन को और बढ़ाते हैं। श्री गौरव ने कहा कि लालू जी भाजपा और मोदी के मुखर व प्रमुख विरोधी है। सुरक्षा हटवाकर अमित शाह, नीतीश कुमार और मोदी जी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। इनकी सीबीआई, आईटी और ईडी को कुछ नहीं मिला तो इस निम्नस्तरीय हरकत पर उतर आए हैं। अगर लालू जी को कुछ हुआ तो उसके सीधे दोषी होंगे नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी। इनके राज में सीबीआई जज की हत्या होती है। 5000 इंसानों को मरवा दिया जाता है। हजारों भगवान समान इंसानों की हत्या आरोपी व्यक्तियों से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं। इस देश में लालू जैसा कोई मास लीडर नहीं। लालू की सुरक्षा में कटौती मोदी के ईष्र्यालू स्वभाव और चरित्र को परिलक्षित करती है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …