Breaking News

स्वयं सेवी संस्था विश्व सेवा परिषद की ओर से गरीबों के बीच किया गया कंबल वितरण !

बिहार/अरवल-(मनोज कुमार)।कंबल वितरण समारोह का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने की । इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों वंचितों की सेवा ही असली धर्म है । हम जहां जिस स्तर पर रहे सेवा का भाव मन मे बनाये रहें ।क्षमता के अनुसार सेवा मदद से बाज नही आये । समस्त लोगों को हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार रहना चाहिए । सभी से बच्चों को पढ़ाने शिक्षित बनने की अपील भी कीl कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी कुर्था फिरोज इकवाल ने कहा अन्य बेकार के कार्यो के लिए लोग पैसों को पानी की तरह बहाते है पर इस प्रकार के एक छोटे से प्रयास से अलग रहते है । अमीर होना और बात है धनवान होना अलग बात है जिनके अंदर देने की भावना हो सीमित साधनों से भी कटौती कर परमार्थ करते है वही असली अमीर हैं ।

विश्व सेवा परिसद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने सेवा परिसद के क्रिया कलापों की विस्तार से चर्चा की। सेवा परिषद सेवा के विभन्न आयाम कम्प्यूटर शिक्षा डेरी फार्म बृक्षारोपण साक्षरता, स्वक्षताजैसे 101 से भी अधिक कार्य राज्य और देश के पैमाने पर प्रकल्प के रूप में चला रही है । तीनसौ से भी अधिक ग्रोबों के बीच कंबल का वितरण किया गया । कार्य क्रम को अमजद हुसैन छोटानी विनय कुमार निहोरा राय रंजीत प्रसाद शिवमोहन सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *