Breaking News

हड़ताली कर्मचारियों ने की कुलपति के तानाशाही रवैये की निदा !

बोधगया।गया।मगध विश्वविद्यालय में चल रहे शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कुलपति के तानाशाही रवैये की निदा की। वहीं प्रशासनिक द्वार पर धरना दे रहे कर्मचारियों ने मुख्यालय आनेवाले पदाधिकारियों को फुल देकर अभिवादन किया। कर्मचारियों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि उनके शिष्ट तरीके से चल रहे लोकतांत्रिक आन्दोलन के बाद भी कुलपति ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन को जानकारी दी थी कि कर्मचारी कार्य में अवरोध पैदा कर रहे है। छठे दिन के अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्नातकोत्तर विभाग से लेकर मुख्यालय का कामकाज व अध्ययन अध्यापन ठप रहा। डीएसडब्ल्यू सह प्रभारी कुलपति प्रो सत्यरत्न प्रसाद सिंह वहां मौजूद थे। संघ के महासचिव डा. अमरनाथ पाठक ने कहा कि जब से प्रो. कमर अहसन कुलपति बने है विश्वविद्यालय में अराजकता का माहौल बन गया है। शिष्टाचार का लोप हो गया है किसी के साथ बात करने का तरीका तानाशाही भरा होता है। यह शिक्षा का मन्दिर है यहां तानाशाही का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि वीसी तानाशाही रवैया से सबको भयभीत कर सरकारी धन का लूट माचाना चाहते है जिसका हर कदम पर पोल खोला जायेगा। पांच रूपये में तैयार होनेवाली परीक्षा की कांपी लगभग 14 रूपये के दर से दिल्ली से खरीद की गई है जबकि चार रूपये की खरीद पर जांच करवा रहे हैं। धरना को संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार, पूर्व अध्यक्ष अमितेष प्रकाश, रामजी सिंह, बजरंगी ठाकुर, बचनदेव कुमार, दीपक कुमार अिद ने संबोधित किया।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *