Breaking News

जालंधर::स्मार्ट सिटी सिर्फ कहने और कागजो में, असल मे जालंधर सिटी का क्या हाल है।

 

जालंधर(राजीव धम्मि/संजीव कुमार):भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सारे भारत मे स्वछ भारत अभियान चलाया हुआ है।केंद्र सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर विज्ञापन भी दे रही है, परंतु आज हम आप को पंजाब के जालंधर शहर का स्वछता से जुड़ा सच दिखाने जा रहे है।वैसे तो पंजाब का ये जालंधर शहर “स्मार्ट सिटी” का हिसा है परंतु गांधी नगर के वासी पिछले दस सालों से दन्दगी की समय से परेशान है।आज पूरे मुहल्ला वासिओ ने हार कर एन एच ए आई और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन एव नारे बाजी की, गांधी नगर सोसाइटी के प्रधान रतन सिंह ने बताया कि हम लोग पुछले दस सालों से इस गंदगी की समय से जूझ रहे है और पुछले दस सालों से हम लोगो ने न जाने कितनी लिखित शिकायते नगर निगम को दे भी चुके है परंतु नगर निगम के किसी भी निचले एव उच्च अधिकारी ने कोई सुनवाई नही की और कचरा दिन भर दिन बढ़ता ही जा रहा है।कही प्रदर्शन कर रहे रवि सहनी (वाईस प्रेजिडेंट डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी) का कहना है कि मुहल्ले के इस दन्दगी कि समस्या से पिछले दस सालों से परेशान है इस संबंध में गांधी नगर एव आस पास के मुहल्ले वालो ने कई बार लिखित शिकायत एन एच ए आई और नगर निगम के अधिकारियो को दी है परंतु न तो एन एच ए आई और न ही नगर निगम ने अभी तक कोई सुनवाई की है।रवि साहनी का कहना है पिछले कुछ समय मे यह पर काफी अक्सीडेंट हो चुके , हाईवे के पुल के निचले हिसे में हमेशा पानी खड़ा रहता है जो की कई बिमारिओ को न्यौता दे रहा है , कूड़े की वजह से सड़क पर हर समय अवर गाये खड़ी रहती है जिसकी वजह से भरी जाम लगा रहता है।वही जनरल सेक्टरी डिस्टिक्ट कांग्रेस कमेटी श्री राजन शारदा जी का कहना है उन्होंने हाईवे के अधिकारियो से कई बार फ़ोन पर संपर्क किया परंतु उनके द्वारा कोई राहत नही दी गई अब हो हाईवे के अधिकारियो ने हमारे फ़ोन उठाने भी बंद कर दिए है।हर कर उन्होंने एम.एल.ए. श्री बावा हेनरी जी को गांधी नगर समस्या बताई है और बावा हेनरी खुद मोके पर आए और वह भी गंदगी का अंबार देख हैरान रह गए और उन्हीने इससे जल्दी से जल्दी हटाने समूह मुहल्ला वासिओ को आश्वासन दिया है।

बता दे कि इस एरिया हालात इतने बुरे है की हाईवे पर वाहनों के नीचे आ जाने मारे जानवरो कोई नगर निगम का कर्मचारी उठाने नही आता और मारे जानवरो के शव ऐसे ही गंदे पानी मे तैरते रहते है जोकि अनगिनत बिमारिओ को न्यौता दे रहा है।इस जगह पर नगर निगम द्वारा कचरा उठाने के लिए कोई कर्मचारी नही लगया हुआ।इस मोके पर चंचल सिंह,ज्ञान सिंह,विजय सहनी,नरेश कुमार,अशोक कुमार,राकेश सहनी,मिंटू पटेल,देसराज एव अन्य मोजूद थे।

Check Also

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …

Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA

News desk : Rajeshwar Rana of Darbhanga Bihar has achieved success in his field considering …

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …