दरभंगा : आज दिनांक 14 जनवरी 2017 को जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रंेस कर मानव श्रृंखला से संबंधित जानकारी दी गई। प्रेस काॅन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह ने अबतक के तैयारियों की जानकारी एवं आने वाले समय में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि 21 जनवरी 2017 को 12:15 बजे से लेकर 01:00 बजे तक मानव श्रृंखला बनाया जाएगा, इस दौरान एम्बुलेन्स छोड़कर सभी तरह के गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी। विश्व कीत्र्तिमान वाले श्रृंखला कुल 11 हजार किलोमीटर लम्बी होगी, जिसमें राज्य के कुल 02 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है। दरभंगा जिला में कुल 342 किलोमीटर पर 07 लाख लोग खड़े होगे। रूट चार्ट इस प्रकार होगा:-
मेन रूट .1 सहबास पुल पूर्वी (सिंहवाड़ा) – दिल्ली मोड़ – अलदपुर – (मधुबनी जिला) – भटपुरा (मनीगाछी) – NH57 37 KM
संबंधित प्रखण्ड – सिंहवाड़ा – सदर – बहादुरपुर – सदर – (मधुबनी जिला) – मनीगाछी – NH57
मेन रूट .2 दिल्लीमोड़ – बेलामोड़ – बाघमोड़ – युनिभर्सिटी – मिर्जापुर -लोहिया चैक – जटमलपुर तीरा 25 KM
संबंधित प्रखण्ड – बहादुरपुर – हनुमाननगर
सब रूट .1 NH57 सकरी – मनीगाछी़ – बेनीपुर – बिरौल – कुशेश्वरस्थान – कुशेश्वरस्थान पूर्वी 58 KM
संबंधित प्रखण्ड – मनीगाछी – बेनीपुर – अलीनगर – घनश्यामपुर – गौड़ाबौराम – बिरौल – कुशेष्वरस्थान – कुशेश्वरस्थान पूर्वी
सब रूट .2 लोहिया चैक – बहेड़ी – फुलहरा (बिरौल) 41 KM
संबंधित प्रखण्ड – बहादुरपुर – हायाघाट – बहेड़ी – बिरौल
सब रूट .3 बिठौली – भरवाड़ा – घोघराहा चट्टी (जाले) 40 KM
संबंधित प्रखण्ड – सिंहवाड़ा – जाले
सब रूट .4 NH 57 दिल्ली मोड़ – खिरमा – औसी – धेपुरा (केवटी) 22 KM
संबंधित प्रखण्ड – सदर – केवटी
सब रूट .5 आशापुर – मोतीपुर – पकड़ी – अलीनगर – घनश्यामपुर – किरतपुर 48 KM
संबंधित प्रखण्ड – बेनीपुर – अलीनगर – घनष्यामपुर – किरतपुर
सब रूट .6 अलीनगर – तारडीह 15 KM
संबंधित प्रखण्ड – अलीनगर – तारडीह
सब रूट .7 दोनार – टिनहीपुल 03 KM
संबंधित प्रखण्ड – बहादुरपुर – सदर
सब रूट .8 लोहिया चैक – लहेरियासराय टावर – बेंता – मेडिकल – अल्लपट्टी – दोनार – दरभंगा स्टेशन – एम0एल0एस0एम0 काॅलेज – रेडियो स्टेशन – इककम टैक्स चैक 08 KM
संबंधित प्रखण्ड – बहादुरपुर – सदर
सब रूट .9 आनन्दपुर – होरलपट्टी मोड़ से – हायाघाट प्रखण्ड मुख्यालय 11 KM
संबंधित प्रखण्ड – हायाघाट
सब रूट . 10 भगत सिंह चैक – बिरौल – गौड़ाबौराम 13 KM
संबंधित प्रखण्ड – बिरौल – गौड़ाबौराम
सब रूट .11 बाघमोड़ – बेला मोड़ – गौसाघाट – NH 57 10 KM
संबंधित प्रखण्ड – सदर
सब रूट .12 मब्बी – पिण्डारूच – कमतौल 11 KM
संबंधित प्रखण्ड – सदर – केवटी – सिंहवाड़ा – (मधुबनी जिला) – जाले
कुल किलोमीटर = 342 KM
वातावरण निर्माण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूप-रेखा के बारे में जानकारी दी गई। पूरे जिला में फ्लैक्स, पोस्टर, लाउडस्पीकर युक्त प्रचार गाड़ी एवं कला-जत्था के जरिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के आॅडियो संदेश एवं मद्य निषेध से संबंधित गानों को प्रचार गाड़ी के जरिए लोगों को जागरूक करने हेतु सुनाया जाएगा। कला-जत्था पंचायतों में आकर्षक गीत एवं नाटक के जरिए लोगों को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने हेतु उत्प्रेरित करेगा। अन्य कार्यक्रमों में 16 जनवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता सभी प्रखण्डो में आयोजित की जाएगी। 17 जनवरी को दौड़ का आयोजन किया जाएगा, इसी दिन विद्यालयों के मैदानों में बिहार का विशाल नक्शा बनाकर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा एवं पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर मानव श्रृंखला में भाग लेने से संबंधित संकल्प एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस ग्राम सभा की वीडियोग्राफी भी करवायी जाएगी। 18 जनवरी को साईकिल रैली निकाली जाएगी इसी दिन समाहरणालय परिसर में पूरे जिले के बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित की जाएगी, 19 जनवरी को मोटर साईकिल रैली निकाली जाएगी। 20 जनवरी को प्रातःकाल में प्रभात फेरी एवं संध्याकाल में मशाल जूलुस निकाला जाएगा। 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाये जाने के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार के द्वारा पूरे जिला के गति-विधियों पर फिल्म बनाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक, दरभंगा मीनू कुमारी ने अपने सम्बोधन में बतायी कि ट्रैफिक व्यवस्था एवं सेक्टर, जोनल व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया।