दरभंगा : अनुमंडलीय स्तर का पॉलिटेक्निक बेनीपुर में शीघ्र खोला जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को बेनीपुर, आशापुर एवं बहेड़ा के बीच उपयुक्त स्थल चयन करने का आदेश दिया गया है। वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्धीकी ने शुक्रवार को बेनीपुर प्रखंड के कोठबन्ना गांव में देर शाम उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आशापुर के कोशी प्रोजेक्ट परिसर में पर्याप्त सरकारी जमीन है। कोशी प्रोजेक्ट का कार्यालय अन्यत्र स्थानांतरण होने के कारण सरकारी भूमि अनुपयोगी बन गया है। इसके अलावा पर्याप्त जमीन बेनीपुर, आशापुर एवं बहेड़ा के बीच मिल जाता है तो उस स्थान को चयनित किया जाए। मंत्री ने कहा कि बेनीपुर से मेरा पुराना लगाव है और जीवन भर रहेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विकास के नाम पर अलीनगर एवं बेनीपुर में कोई भेदभाव नहीं होगा। दोनों क्षेत्र को विकास के एक श्रेणी में रखा गया है। श्री सिद्धीकी ने कहा कि अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक होने के नाते अलीनगर क्षेत्र का विकास करना मेरा दायित्व बनता है। मंत्री ने बेनीपुर प्रखंड के मकरमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो. इशा के निधन पर उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। मौके पर बलनी पंचायत के मुखिया पंकज कुमार झा, कृष्णमोहन प्रसाद, मोलवी हाफीज, मोहन राम, रामनारायण यादव आदि उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …