Breaking News

बिग बॉस 10 :: जीते मनवीर गुर्जर, ईनाम की आधी राशि दिया बीइंग ह्यूमेन को दान

PicsArt_01-30-09.26.03-300x250उ.सं.डेस्क : फिल्म एवं टेलीविजन के कई चर्चित नामों को मात देकर वोटों की गिनती के आधार पर मनवीर गुर्जर रिएलिटी शो बिग बॉस 10 के विनर का ख़िताब हासिल किये। हरियाणा के रहने वाले मनवीर एक आम व्यक्ति की हैसियत से बिग बॉस के घर में दाखिल हुए थे। मनवीर को विजेता के रूप में एक ट्रॉफ़ी और 40 लाख रुपए प्राइज़ मनी दी गई है।

1485716633-1365-296x166फ़िनाले एपिसोड में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। रितिक रोशन ने शो में सलमान ख़ान के साथ रंग जमाया, वहीं मौनी रॉय ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी।बिग बॉस 10 के ग्रैंड फ़िनाले एपिसोड का आग़ाज़ होस्ट सलमान ख़ान के डांस से हुआ। स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को छोड़कर इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहे। साथ ही चारों फ़ाइनालिस्ट्स के परिवार वाले भी शो के दौरान ख़ास मेहमान बने।विनर के एलान से पहले चारों कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने रेस से बाहर होने का मौक़ा दिया गया, जिसमें मनु पंजाबी ने बज़र राउंड में 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ना बेहतर समझा। मनु के जाने के बाद लोपामुद्रा, बानी जे और मनवीर शो में बाक़ी रहे, लेकिन वोटों के आधार पर लोपा बाहर हो गईं। फ़ाइनल में जाने का चांस बानी और मनवीर को मिला।

29_01_2017-bani_salman_manveer-260x182मनवीर ने ईनाम की राशि में से 50 फ़ीसदी यानि 20 लाख रुपए सलमान ख़ान की चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन बीइंग ह्यूमेन को दान कर दिया। शो की पॉप्यूलर सेलेब्रटी कंटेस्टेंट बानी जज फ़र्स्ट रनर अप रही हैं, जबकि एक्स ब्यूटी क्वीन लोपामुद्रा राउत सेकंड रनर अप रही हैं।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …